लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक के 16 पाठ्यक्रमों में सीधे दाखिला लेने का फैसला लिया है। इनमें, नियमित और सेल्फ फाइनेंस दोनों ही तरह के पाठ्यक्रम शामिल हैं। इनमें प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को कोई प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी। स्नातक के अंकों के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश का आगे का कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।
अन्य में 10 अक्तूबर से होगी प्रवेश परीक्षाः विश्वविद्यालय की ओर से अन्य परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 10 अक्तूबर से प्रवेश परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसका विस्तृत कार्यक्रम भी अपलोड किया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि एक से अधिक कार्यक्रमों में आवेदन करने वाले आवेदकों द्वारा चुने गए विषयों के किसी भी ओवरलैप को समाप्त करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं। फिर भी केवल लखनऊ प्रवेश प्रक्रिया के भीतर कई कार्यक्रमों में कोई ओवरलैप है तो आवेदक ईमेल uoladmissions2020@gmail.com पर सभी कार्यक्रमों के आवेदन पत्रों की स्कैन की गई कॉपी के साथ 22 सितम्बर तक सूचित कर सकते हैं।
इन नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नहीं होगी परीक्षा: आचार्य, एमए अरब कल्चर, एमए अरेबिक, एमए रक्षा अध्ययन, एमए लिंग्विस्टिक्स, एमए मॉडर्न अरेबिक , एमए पर्शियन, एमए दर्शनशास्त्र ,एमए संस्कृत, एमए उर्दू , एमए (पॉपुलेशन स्टडी), एमएससी बायोस्ट्रैटिक्स।
इन सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों में भी नहीं होगी प्रवेश परीक्षाः एमए बिजनेस इकोनॉमिक्स, एमए फ्रेंच, एमए वुमन स्टडीज और एमएससी मास कॉम इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link