लखनऊः उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव-2020 में 550 से ज्यादा ग्राम प्रधान के पद कम हो सकते इस बार गांव की सरकार सिमट जाएगी। वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव के बाद राज्य में कोई नई ग्राम पंचायत तो गठित नहीं हुई बल्कि सैकड़ों पंचायतें पूर्णतया आंशिक रूप से शहरी क्षेत्रों में जरूर शामिल कर ली गईं। ऐसे में इस बार ग्राम प्रधान के पद हो जाएंगे। 2015 में हुए पंचायत चुनाव में 59,162 ग्राम प्रधान चुने गये थे। 7,42,269 ग्राम पंचायत सदस्य, 821 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, 75,576 क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष 75, जिला पंचायत सदस्य 3,112 चुनाव जीते थे।
पंचायतीराज विभाग नगर निगम या नगर पंचायत में पूर्णतया आंशिक रूप से शामिल की गई ग्राम पंचायतों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायतीराज विभाग से अभी तक मिली सूचना के अनुसार प्रदेश की 587 ग्राम पंचायतें पूर्ण रूप से और 680 पंचायतें आंशिक रूप से शहरी क्षेत्रों में शामिल की जा चुकी हैं। जो 680 ग्राम पंचायतें आंशिक रूप से शहरी क्षेत्र में शामिल हुई हैं, अगर उनकी आबादी एक हजार से कम हो गई है तो अब ऐसी पंचायतों के बाकी बचे वार्ड किसी अन्य पंचायत में शामिल किए जा सकते हैं। अब तक की स्थिति के अनुसार ग्राम प्रधानों के 587 पद खत्म हो गए हैं। इसी क्रम में करीब दो से तीन हजार ग्राम पंचायत सदस्यों के पद भी खत्म होने की बात है।
अपर निर्वाचन आयुक्त, वेद प्रकाश वर्मा, राज्य निर्वाचन आयोग यूपी कहते हैं कि जो पंचायतें पूरी तरह शहरी क्षेत्र में चली गई हैं वहां ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के पद खत्म हो गए हैं। जो पंचायतें आंशिक रूप से शहरी क्षेत्र में शामिल की गई हैं, उनके बारे में सरकार को निर्णय लेना होगा कि 1000 की आबादी से कम होने पर उस पंचायत का अस्तित्व कायम रहेगा या फिर उसके बाकी बचे वार्ड किसी अन्य पंचायत में शामिल किए जाएंगे।
17 सितम्बर को तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसान नेता संसद मार्च करने की तैयारी में
संसद में पेश किए गए तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसान नेता अब 17 सितम्बर को संसद मार्च करने की तैयारी में है ...#FarmersProtest #MSP #AgriculturalOrdinance @_YogendraYadav https://t.co/0bOhjeX3p6
— GaonConnection (@GaonConnection) September 16, 2020

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link