उत्तर रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन, 21 जनवरी से अयोध्या होकर चलेगी किसान स्पेशल ट्रेन

21 जनवरी से अयोध्या होकर चलेगी किसान स्पेशल ट्रेन


लखनऊः उत्तर रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन, 21 जनवरी से अयोध्या होकर चलेगी किसान स्पेशल ट्रेन, धनबाद से फिरोजपुर के बीच चलने वाली किसान एक्सप्रेस का संचालन अयोध्या के रास्ते किया जाएगा। वर्तमान में यह स्पेशल ट्रेन वाराणसी जंगली प्रतापगढ़ रायबरेली के रास्ते चल रही है। अयोध्या के भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने अयोध्या होकर चलने वाली इस ट्रेन को मार्ग परिवर्तन किए जाने पर कड़ा एतराज जताया था।


किसान एक्सप्रेस को पुराने रूट से फिर से चलाने का निर्णय रेलवे बोर्ड ने लिया है। बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि 21 जनवरी से किसान स्पेशल ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित मार्ग वाराणसी, जफराबाद, अयोध्या फैजाबाद ,बाराबंकी, लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। इस बदलाव के बाद धनबाद जाने वाली किसान स्पेशल (03308) लखनऊ में 10.20 बजे आएगी, जबकि फिरोजपुर जाने वाली किसान स्पेशल (03307) लखनऊ 15.25 बजे आएगी।



Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने