कैंसर की अनसुलझी गुत्थी सुलझाने में सफल रहे तीन युवा वैज्ञानिकों को सीडीआरआई का प्रतिष्ठित पुरस्कार



लखनऊः कैंसर की अनसुलझी गुत्थी सुलझाने में सफल रहे तीन युवा वैज्ञानिकों को सीडीआरआई का प्रतिष्ठित पुरस्कार पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है। पुरस्कृत होने वालों में युवा शोधकर्ता डॉ. बुशरा अतीक, डा. सुराजित घोष और डा. रवि मंजीठया शामिल हैं। 

भारत में औषधि अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2004 में सीडीआरआई अवार्ड्स की स्थापना की गई थी। ये पुरस्कार 45 वर्ष से कम आयु के वैज्ञानिकों को दिए जाते हैं। प्रत्येक पुरस्कार में 20000 रुपये का नकद पुरस्कार व एक प्रशस्तिपत्र दिया जाता है। 

अब तक 34 वैज्ञानिक इस पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं। इस वर्ष के विजेताओं में से डॉ बुशरा अतीक को भी मेडिकल साइन्सेज का इस वर्ष का शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार हाल ही में मिला है। इन सभी सीडीआरआई पुरस्कार विजेताओं में से अनेक अब विभिन्न संस्थानों में शीर्ष भूमिका में हैं। 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने