मुख्यमंत्री ने उन्नाव को दी सौगात, खोला विकास कार्यों का पिटारा, बांगरमऊ-संडीला मार्ग और महाविद्यालय का नामकरण, 148 परियोजनाओं का शिलान्यास


उन्नावः बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र स्थित राइस मिल मैदान में सोमवार की दोपहर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में विकास कार्यों को गति दी। उन्होंने सांसद साक्षी महाराज के साथ बिजली, पानी, सड़क और गो संरक्षण, अस्पताल उच्चीकरण आदि 131.05 करोड़ की लागत से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण और 24 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास मचं से किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्नाव क्रांतिकारियों की धरती है, आजादी के नायकों ने जो इतिहास रचा है, देश उसका ऋणी रहेगा।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में विकास कार्यों को गति दी, 24 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास 


उन्नाव में प्रवासी श्रमिकों ने हुनर का परिचय संकट के समय में दिया। जिस स्कूल में क्वारंटीन किया गया उसे चमका कर उन्नाव का नाम प्रधानमंत्री तक ही नहीं वरन देश के पटल तक पहुंचा दिया। आजादी के क्रांतिकारियों को नमन करते हुए सीएम ने बांगरमऊ-संडीला मार्ग का नामकरण सातन पासी के नाम पर और पूर्व सांसद विशम्भर दयाल त्रिपाठी के नामपर रसूलपुर रूरी के राजकीय महाविद्यालय का नामकरण करने की घोषणा की।


जिला योजना समिति की बैठक में सांसद साक्षी जी महाराज


इन परियोजनाओ का शिलान्यासः वृहद गो संरक्षण केंद्र तहसील पुरवा व हसनगंज में प्रति केंद्र लागत 1.20 करोड़ और कुल 2.40 करोड़ खर्च किए जाएंगे। 33.11 केवी पॉवर सबस्टेशन, रानीपुर ग्रांट, बांगरमऊ लागत 4.69 करोड़, 30 आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण लागत 2.41 करोड़, संपर्क मार्ग छयनपुरवा जमालपुर, शारदा खेड़ा, सावल खेड़ा, धानी खेड़ा, सिधरपुर, काली मिट्टी दबौली के संपर्क बनवाए जाएंगे। इनकी लागत 4.66 करोड़ है। नव निर्माण नसीरपुर भिख्खन, मंगूखेड़ा व बांगरमऊ संडीला मार्ग 3ण्02 करोड़ है। बेहटा मुजावर में थाना भवन निर्माण 6.04 करोड़, वार्ड 19 और पांच में बांगरमऊ में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण जिनकी कुल लागत 0.32 करोड़ है।


विधानसभावार: विधानसभा पुरवा में 100 बेड का अस्पताल लागत 39.10 करोड़ए पेयजल योजना 5.63ए मवई ग्राम पंचायत योजना 7.42 करोड़, एमजीजी पूरनखेड़ा, भूप खेड़ा मार्ग 3.03 करोड़, एमएचवी मार्ग बख्तौरी खेड़ा 23.10 करोड़, हिलौली करदहा अकोहरी मार्ग 1.50 करोड़, एमजीजी कूड़ी संपर्क 0.62, जिंदा खेड़ा 2.35, जंबुर मार्ग 0.76, हुसैनगर जमुका पडऱी मार्ग 1.02 करोड़ खर्च होंगे। बागंरमऊ विधानसभा में सीएचसी फतेहपुर चौरासी 5.46 करोड़, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज 3.24 करोड़ए राजकीय महाविद्यालय रसूलपुर 9.47 करोड़, पीएचसी से सीएचसी उच्चीकरण 5.82 करोड़, गुलाब सिंह लोधी पुलिस ट्रेङ्क्षनग केन्द्र मल्टी हाल में 2.40 करोड़ खर्च होंगे। पीएचसी कुरसठ में 1.75, आंगनवाड़ी केन्द्र पलिया, झकरा, मेलारामकुवंर 0.24 करोड़, हयातनगर से नसीरपुर, भिख्खनपुर से हरईपुर, अलौलापुर, कुलिया पुर, बीएयू मार्ग से कछियनपुरवा की कुल लागत 3.83 करोड़ है। सदर विधानसभा में सिकंदरपुर सरोसी सोलरवेस्ट वॉटर सप्लाई 2.43 करोड़, जिला कारागार में टाइप टू के 16 आवास और चार नग सबमर्सिबल 2.45 करोड़़, नगर पालिका में फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट 4.93 करोड़, संपर्क मार्ग नहर पुल से हिंदूखेड़ा, गंगा बैराज से फत्तेखेड़ा, उन्नाव हरदोई से मार्ग से डीहा संपर्क मार्ग, भवानीखेड़ा से अचली खेड़ा, हुलास खेड़ा से शंकर खेड़ा, भुटवल से कुम्हारखेड कुल लागत 6.48 करोड़ रखी गई है। भगवंतनगर विधानसभा में बैरागर ग्राम पंचायत पेयजल योजना, कटरीपीपर खेड़ा, बहुराजमऊ मिलाकर कुल लागत 7.57 करोड़ए गौसरंक्षण केन्द्र मानपुर में 1.20 करोड़,संपर्क मार्ग विक्रमपुर ऊंचगांव दैता, दुर्गागंज, बीबी मार्ग मानपुर, किशनपुर नवनिर्माण मार्ग, गाई 8.99 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सफीपुर विधानसभा में नई बस्ती महबूबखेड़ा, गंजाखेड़ा, डडिय़ा संपर्क मार्ग 2.39 करोड़ से बनेंगे। मोहान विधानसभा में सपंर्क मार्ग में प्यामखेड़ा, इस्लामाबाद, अवनपुर, गंजाखेड़ा में 3.33 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने