लखनऊः महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जलवा दिखाने को तैयार हैं। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। वह दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिनकी अगुआई में किसी टीम ने आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफियां (आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, अपने नाम की हैं।
यही नहीं धोनी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करने में माहिर हैं। हार्दिक पंड्या की मानें तो आज यदि वह टीम इंडिया के सफल ऑलराउंडर बन पाएं हैं तो इसमें धोनी का भी अहम योगदान है। पंड्या ने टीवी कमेंटेटर हर्षा भोगले से बातचीत के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया था। हार्दिक पंड्या ने 26 जनवरी 2016 को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। इस मैच में उन्होंने पारी के 8वें ओवर से अपनी गेंदबाजी की शुरुआत की। हालांकिए यह उनके लिए सिर मुड़ाते ही ओले पड़ने वाली जैसी बात हुई।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link