मूसलाधार बारिश से कई मकान गिरे, दो महिलाओं की मौत, चार लोग घायल



लखनऊः आजमगढ़ जिले में बुधवार से हो रही रूक-रूक बारिश ने जहां धान की फसल को सूखने से बचा लिया है, जिससे किसानों की परेशानी को काफी हद तक कम कर दिया है। वहीं महाराष्ट्र और केरल में तेज बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश से मकान गिरने के साथ ही अलग.अलग स्थानों पर दो महिलाओं की मौत हो गई। इन घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार चल रहा है।


बुधवार से हो रही रूक-रूक बारिश ने धान की फसल को सूखने से बचा लिया है, जिससे किसानों की परेशानी को काफी हद तक कम कर दिया है। वहीं जहानागंज थाना क्षेत्र के अतरारी गांव में बुधवार की रात बारिश से कच्चा मकान गिरने से 60 वर्षीया सजनी पत्नी राजकुमार की मौत हो गई।  राजकुमार, धनमती, लालमन व कृष्ण घायल हो गए। गांव के लोगों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को सूचना पाकर घटना स्थल पहुंचे हल्का लेखपाल ने जांच पड़ताल की। इसके साथी इसी थाना क्षेत्र के कोढ़वा गांव में बारिश से कच्चा मकान गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। एक कि हालत गंभीर बनी हुई है । घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। महाराजगंज थाना क्षेत्र के मझौली गांव में कच्चा मकान गिरने से महिला की मौत हो गई गांव के लोगों ने मलबा हटाकर महिला को बाहर निकाला। सिधारी थाना क्षेत्र के लोहरही समेदा गांव में कच्चा मकान गिरने से दो मवेशियों की मौत हो गयी।


15 घण्टे की लगातार बारिश से निचले इलाके जलमग्नः बुधवार की शाम चार बजे से लगातार हो रही बारिश से शहर में कई स्थानों पर जलजमाव हो गया है। गुरुवार की सुबह 7 बजे तक हुई इस बारिश में शहर के दलसिगर मोहल्ला, कोल घाट, बागेश्वर नगर, रैदोपुर, पन्नालान कालोनी, सिविल लाइन के निचले इलाके में पानी भर गया । जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त व्यस्त हो गया। शहर के कई मुहल्लों में पानी घुस गया।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने