प्रेमिका से मिलने आधी रात में पहुंचा प्रेमी, परिवारीजनों ने पकड़ा तो पंचायत ने सुनाया फरमान, करा दिया निकाह


लखनऊः प्रेमिका से मिलने आधी रात में पहुंचा प्रेमी, परिवारीजनों ने पकड़ा तो पंचायत ने सुनाया फरमान, करा दिया निकाह।  यूपी के रामपुर जिले में आधी रात को प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी उसके घर पहुंच गया। इसकी जानकारी मिलते ही प्रेमिका के परिजवारीजनों ने युवक को  कमरे में बंद कर दिया। रात को ही गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें पंचायत ने फैसला सुनाया कि  प्रेमी जोड़े का निकाह करा दिया जाए। पंचायत के फैसले को सर्वसम्मति से पारित हो गया और प्रेमी जोड़े का निकाह करा दिया गया। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि मुकदमे से बचने के लिए गांव में पंचायत बैठी और देर रात को ही मौलवी ने निकाह पढ़ा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर आ गई और युवक को साथ ले गई।




मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव का था। गांव निवासी मोहम्मद अनस का पड़ोस की युवती मेहरीन जहां के साथ प्रेम-प्रसंग काफी परवान पर था। प्रेमी अक्सर गांव वालों की नजरों से छुप-छुपकर प्रेमिका से मिलने जाया करता था। सोमवार की देर रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया तो पकड़ा गया। प्रेमिका के परिवारीजनों ने उसे आधी रात को कमरे में देखा तो आग बबूला हो गए।




आक्रोशित परिवारीजनों ने युवक को कमरे में बंद कर हंगामा शुरू कर दिया। इस पर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। इस दौरान युवती के परिवारीजनों की युवक के परिजनों से कहासुनी और तकरार भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने साथ थाने ले गई। मुकदमे से बचने के लिए गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने फैसला सुनाया कि प्रेमी जोड़े का निकाह करा दिया जाए। इस फैसले को सर्वसम्मति से पारित हो गया। शाम को ही दोनों परिवारों के बीच निकाह की बात पर समझौता हो गया। दोनों परिवारों को निकाह की तैयारी के लिए पंचायत ने 5 घंटे का समय दिया। रात को 12 बजे मौलवी साहब ने दोनों का निकाह पढ़ाया। निकाह के बाद मेहरीन जहां हमेशा के लिए मोहम्मद अनस की हो गई।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने