ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भांजा बाल-बाल बचा

आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज के मोहल्ला इंदिरानगर बहार बाग निवासी शीबू ऊर्फ पप्पू (39)

उन्नावः लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा भांजा बच गया। हादसे के बाद  चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पकड़ने की मांग को लेकर सड़क जामकर हंगामा शुरू कर दिया। एसडीएम व पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर एक घंटा बाद जाम खुलवाया। मृत युवक ट्रक चलाकर परिवारीजनों का गुजर-बसर करता था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के वक्त बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।


आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज के मोहल्ला इंदिरानगर बहार बाग निवासी शीबू ऊर्फ पप्पू (39) तकिया स्थित एक ईंट-भट्ठे का ट्रक चलाता था। शुक्रवार को भट्ठे पर ट्रक खड़ाकर घर चला गया था। शनिवार सुबह भांजे के साथ बाइक से भट्ठे पर जाने के लिए घर से निकला। लखनऊ.बांगरमऊ मार्ग पर फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के नासिरपुर गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चला रहा पप्पू सड़क पर जा गिराजबकि उसका भांजा किनारे गिरा। ट्रक का पहिया शीबू को कुचलता हुआ निकल गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पकड़ने व मुआवजे की मांग कर घटनास्थल पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना पर एसडीएम राजेंद्र प्रसाद और एसओ सुरेश कुमार पटेल ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शीघ्र चालक की गिरफ्तारी करने और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाया। जिसके बाद लोग शांत होकर सड़क से हट गए। लगभग एक घंटा जाम से आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने एक.एककर वाहनों को आगे बढ़ा आवागमन शुरू कराया। शीबू की मौत से पत्नी शबनम तीन मासूम बच्चों की परवरिश को लेकर रो-रोकर बुरा हाल था। मां असगरे का भी रो.रोकर बुरा हाल है।प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पटेल ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक को कब्जे में लिया गया है। मृतक के भाई अकरम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने