लखनऊः उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह एक बस-ट्रक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। शनिवार की सुबह स्लीपर बस ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में बस के ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। बस में 70 सवारियां थीं। जिसमें आगे बैठे 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर यह हादसा कन्नौज के तालग्राम थाना के पास हुआ। आगरा से लखनऊ की तरफ जी रही तेज रफ्तार स्लीपर बस का संतुलन बिगड़ने से आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। यह हादसा इतना जोरदार था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, ट्रक और बस के बीच फंसे ड्राइवर और हेल्पर की की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
ड्राइवर लखनऊ स्थित रिजर्व पुलिस लाइन महमूदाबाद का निवासी मनीष तिवारी था। यात्रियों ने बताया कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने से हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा और एनसीसी के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों इलाज के लिए तिर्वा में स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link