प्रेमी संग महिला फरार, पति ने कहा, सास-ससुर और साली पत्नी की प्रेमी से कराते थे बात

प्रेमी संग महिला फरार, पति ने कहा. सास-ससुर और साली प्रेमी से पत्नी की कराते थे बात

बरेलीः पति ने पत्नी पर ससुराल में रखे जेवर और नकदी चुराने का आरोप लगाते हुए कहा कि परिवार वालों ने अपनी बेटी को ही प्रेमी के साथ भगाने में मदद किया।  इस मामले में एसएसपी के आदेश पर सुभाषनगर पुलिस ने महिला उसके प्रेमी समेत पांच लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। सुभाषनगर के चांदमारी निवासी राजेश्वर ने बताया कि वह अपनी पत्नी अनुपम देवी को तीन अगस्त रक्षा बंधन पर भाई के राखी बंधवाने मायके फतेहगंज पूर्वी गया था और वह लोग छह अगस्त को वापस आ गये।

10 अगस्त की शाम को जब लौट कर घर आये तो उनकी पत्नी घर पर नही थी। जिसके बाद जानकारी जुटाने पर पता चला कि उसकी पत्नी किसी अंजान व्यक्ति के साथ गई है। पीड़ित ने बताया कि उसको कुछ दिन बाद पता चला कि उसकी पत्नी फतेहगंज पूर्वी के बिलपुर कॉलोनी निवासी ताहिर से प्रेम संबंध थे। ताहिर की कारपेंटर की दुकान है और पत्नी के गायब होने के बाद से बंद है।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि सास मायादेवी, ससुर पूरन लाल, साली पुष्पा ने पत्नी को भगाने में मदद की है। उनकी साली पुष्पा भी कांफ्रेस कॉल पर ताहिर से उसकी बात कराती थी और षडयंत्र रचकर ही घटना को अंजाम दिया है। इसके साथ ही उनकी पत्नी घर में रखे सारे जेवर और नगदी भी ले गई है। इस मामले में सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी पत्नी अनुपम देवी, ताहिर, माया देवी, पूरन लाल व पुष्पा देवी के खिलाफ अपहरण और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया है। 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने