लखनऊः भयमुक्त का नारा देने वाली सरकार में जघन्य अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। यूपी सरकार के मुखिया ने कई बार कहा कि अपराधी या तो प्रदेश छोड़ कर चले जाएं नहीं तो उनकी उनकी जगह जेल है। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा दिया था। क्या हुआ तेरा वादा। वो कसम वो इरादा। यूपी के खीरी जिले में 3 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या की वारदात पर बॉलीवुड भी सन्न रह गया है। अभिनेत्री तापसी पन्नू और रितेश देशमुख ने इस घटना पर दुख जताते हुए जल्द से जल्द इंसाफ की मांग की है। खीरी जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र में गुरुवार को बच्ची की लाश गन्ने के खेत से बरामद हुई थी। पोस्टमार्टम में बच्ची से रेप के बाद हत्या की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस का अफसर सक्रिय हुए और कई टीमें लगाकर आरोपी की तलाश शुरू की गई। इस वारदात की गूंज मुंबई तक पहुंच गई है।
Hang my head in shame. It’s our duty to be a society where kids are safe. The perpetrators of this horrific crime must be brought to justice. These barbarians deserve the strictest of punishment. Strength the family 🙏🏽🙏🏽. https://t.co/qStOpX0iAN
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 4, 2020
यूपी के खीरी जिले में तीन साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या की घटना पर बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि घटना को जानकर उनका सिर शर्म से झुक गया है। हमारी सबकी जिम्मेदारी है कि एक ऐसा समाज बने, जिसमें बच्चे सुरक्षित हों। उन्होंने इस मामले में जल्द इंसाफ, कातिल को सजा और परिवार के लिए संबल की बात कही है। उधर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी इस घटना पर ट्वीट कर कहा. सबसे नीचे गिरने की प्रतियोगिता अभी जारी है। बता दें कि खीरी जिले में रेप के बाद हत्या की लगातार वारदातें हो रही हैं। 15 दिनों के अंदर तीन ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
The competition of the lowest low is still on https://t.co/rufQGfL6G3
— taapsee pannu (@taapsee) September 4, 2020


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link