कानपुर के बर्रा में दो लड़कियों को हुआ प्यार, बिठूर स्थित मंदिर में की शादी, बाद में पति-पत्नी बनकर पहुंची थाने


लखनऊः यह कामवासना नहीं, इसको सच्चा प्यार ही कहा जा सकता है। सुना है कि बड़े अफसर भी भगवान के प्यार में मीरा बन गए हैं। प्यार किसी से भी हो सकता है। लोग जानवार-पक्षियों से भी प्यार करने लगते हैं, और उनसेे इंसानों जैसे बात करते हैं।  रही बात सामाजिक ताने-बाने की वह तो भविष्य को कोई जान नहीं सका है। हां प्यार के बाद पछतावा नहीं होना चाहिए।


कानपुर के बर्रा निवासी बीएससी की छात्रा ने बताया कि उसकी मां अक्सर मारती-पीटती थी। परेशान होकर वह लगभग एक साल पहले पड़ोस की युवती से नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया, जिसके बाद उन्होंने शादी करने का निर्णय ले गया। युवतियों ने बताया कि 25 अगस्त को उन्होंने बिठूर स्थित मंदिर में भगवान के सामने एक दूसरे को माला पहनाकर शादी की थी। इसकी जानकारी जब घर वालों को दी तो उन्होंने विरोध कर ताने मारे। दोनों परिवार ने घर से निकलने नहीं दिया, लेकिन दोनों जिद पर अड़ी रहीं। बीते 22 सितंबर को एक युवती की मां ने बेटी से संबंध विच्छेद कर लिया। इसके बाद दोनों युवतियां घर से निकल गईं। 


दोनों युवतियों ने बिठूर स्थित मंदिर में दोबारा शादी की और 25 सितंबर तक वह घंटाघर स्थित एक होटल में रहीं, लेकिन घरवालों की लगातार धमकी भरी कॉल आने पर वो कानपुर देहात नवीपुर पहुंचीं, जहां एक किराए का मकान ले लिया। युवती ने बताया कि सोमवार सुबह बर्रा चौकी से फोन आया था। उनके बुलाने पर दोनों माला पहनकर चौकी पहुंचीं। जहां दोनों के परिवार ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर हंगामा किया। बर्रा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह ने बताया कि दोनों परिवार को समझाया गया है। एक युवती के घर दोनों रहेंगी। अगर समस्या हुई तो वो अलग कहीं कमरा लेकर भी रह सकती हैं।


एक युवती ने अपनी मां पर आरोप लगाया है कि उसकी मां उस पर गलत काम करने का दबाव बनाती है। विरोध पर हमेशा मारती-पीटती है, जिसकी वजह से वह अब हर लड़के से नफरत करती है। इसीलिए उसने युवती से ही शादी रचाई है और उसी के साथ रहेगी। वहीं, युवती की मां ने उसकी 17 साल उम्र बताई। उनका आरोप है कि दूसरी युवती ने बहलाया-फुसलाया है।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने