लखनऊः उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को फिल्म कलाकारों, निर्माता निर्देशकों, गीतकार, संगीतकार गायकों व लेखकों आदि की अहम बैठक में यमुना सिटी के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी बनाने की सरकार ने मंजूरी दे दी है। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी के लिए बिजली, पानी, कनेक्टिविटी जैसी जरूरी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं। मथुरा, आगरा, जयपुर जैसे शहर यहां से नजदीक हैं। ये शूटिंग के लिए बेहतर माने जाते हैं। औद्योगिक शहर होने के चलते यह इलाका आर्थिक गतिविधियों का भी केंद्र बन जाएगा। इस इलाके में विकास कार्य भी तेज हो जाएंगे। यूपी में फिल्म सिटी की घोषणा पर कंगना रनौत ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहाना की ।
Just how great leader Bala Saheb Thakeray’s bloodline goes back to Bihar, many theories trace great Shiva ji Maharaj’s bloodline to the Royals of Jaipur.I am born in Himanchal but my ancestors/Ranaut’s came from Udaipur,our kul devi Maa Ambika is in Udaipur #छत्रपतीशिवाजीमहाराज https://t.co/ae2DTzenoX
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020
।। जय जिजाऊ, जय शिवराय ।।
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 14, 2020
छत्रपती शिवाजी महाराज की जय !
Chhatrapati Shivaji Maharaj Ki Jai ! 🙏🏽 https://t.co/Ro8sA00eOa
फिल्म सिटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अहम बैठक आज, कई बॉलीवुड हस्तियां होगीं शामिल
यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-21 में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया है। फिल्म सिटी यमुना एक्सप्रेस वे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे व नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से नजदीक है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर यहां से मात्र छह किलोमीटर की दूरी पर है। इन परियोजनाओं से इलाके में विकास कार्य तेज होंगे। फिल्म सिटी बनने से इससे जुड़े उद्योग भी यहां आएंगे। इससे ना केवल रोजगार बढ़ेगा बल्कि निवेश भी अधिक आएगा।यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में देसी-विदेशी कंपिनयां इकाइयां लगाने जा रही हैं। इंटरनेशनल एयरपोर्ट व मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी पर काम चल रहा है। यहां तक मेट्रो भी जाएगी। फिल्म सिटी बनने से यह इलाका पर्यटन क्षेत्र में भी बदलेगा। इस इलाके में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
आर्थिक गतिविधियों का बनेगा केंद्र : यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बड़ी-बड़ी कंपनियां, एयरपोर्ट और अब फिल्म सिटी आने से यह इलाका आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन जाएगा। यहां पर विश्वस्तरीय इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसेगी। एमआरओ विमानों का मेंटीनेंस, रिपेयरिंग व ओवरहालिंग, हब बनने की तैयारी है। सरकार यहां पर आर्थिक शहर भी बसाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में यह इलाका ना केवल एनसीआर में बल्कि पूरे विश्व में अलग पहचान बनाएगा।
इन सुविधाओं पर रहेगा जोरः लगभग एक हजार एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी में स्टूडियो, आउटडोर लोकेशन, विशेष स्टूडियो, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, फूड कोर्ट समेत तमाम सुविधाएं होंगी। इसके अलावा यहां पर टेक्निकल और साउंड सर्विसेज को लेकर भी काम किया जाएगा। यहां पर फिल्म निर्माण से जुड़ी सभी सुविधाएं दी जाएंगी ताकि निर्मााता यहां पर फिल्म बना सकें। अब शासन के निर्देशों के अनुसार काम किया जाएगा। फिल्म सिटी बनने से इलाके में बड़े बदलाव होंगे।
अब सपा काल की ‘फ़िल्म सिटी’ का श्रेय लेने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कैंची लेकर फ़ीता काटने को तैयार खड़ी है पर अब न तो उनके अभिनेता का अभिनय काम आ रहा है, न ही कोई डॉयलाग. उनकी फ़्लाप पिक्चर उतरनेवाली है क्योंकि प्रदेश की असली तस्वीर बनाने वालों की एडवांस बुकिंग हो गयी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 22, 2020

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link