महान दर्शनशास्त्री, दूरदर्शी विचारक, आजीवन शिक्षा के प्रति समर्पित, देश के पूर्व राष्ट्रपति आदरणीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनकी जयंती पर श्रद्धापूर्वक नमन।
मैं पुरस्कार विजेताओं को बधाई देता हूं और बच्चों को शिक्षित बनाने में उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। मैं अपने देश में शिक्षक समुदाय के सभी सदस्यों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। pic.twitter.com/ixcUR67l11
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 5, 2020
भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य का संबंध अद्भुत है, अनुपम है। गुरु ही, गोविंद तक पहुंचने का माध्यम हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 5, 2020
शिक्षक दिवस के पुनीत अवसर पर सभी आदरणीय गुरुजनों के श्रीचरणों में सादर नमन।
गुरुदेव अपने आशीष से हम सभी को अभिसिंचित रखें, हम सभी का जीवन पथ मंगलमय करें। यही कामना है।
‘शिक्षक दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएँ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 5, 2020
उन सभी गुरुजनों को सादर प्रणाम जिन्होंने जीवन मूल्यों के अमूल्य पाठ पढ़ाए और सिखाया कि प्रेम, करुणा, सौहार्द, सद्भाव एवं दीन-हीन की सेवा-सहायता करना मानव होने का मूल है व विवेकशील, विचारशील और विज्ञानशील होना ही विकास के सच्चे मानक हैं. pic.twitter.com/nrAyuq73zd

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link