गुरुवार की देर रात पटरंगा पुलिस की ओर से चेकिंग के दौरान जिले में सक्रिय लुटेरों के गैंग के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया गया था। जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में सफल रहा। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी। शनिवार की भोर में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार बदमाश खुर्दहा गांव के समीप है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी किया। पुलिस से घिरता देख बदमाश ने गोली चलानी शुरू की। जिसमें आरक्षी राम किशुन यादव घायल हो गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वो भी घायल हो गया।
पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह के मुताबिक घायल बदमाश एक शातिर लुटेरा है। उसका नाम सिकंदर पुत्र हरीश निवासी सरेठी, थाना अयोध्या है। उसे उपचार के लिए सीएचसी मवई भेजा गया। इसके ऊपर 25000 का इनाम भी घोषित है। इसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। अभियुक्त के पास से एक पिस्टल 32 बोर, जिंदा व खोखा कारतूस और सोने के जेवरात सहित एक मोटर साइकिल भी बरामद हुई है। वह जनपद के थाना खंडासा व इनायतनगर के लूट में वांछित था। मौके से फरार बदमाश के लिए कॉम्बिंग जारी है।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link