सैलरी स्लिप दिखाओ, फीस जमा करने में मोहलत पाओ, निजी स्कूलों और अभिभावकों में बढ़ी तनातनी


सैलरी स्लिप दिखाओ, फीस जमा करने में मोहलत पाओ, निजी स्कूलों और अभिभावकों में बढ़ी तनातनी

Kanpur: निजी स्कूलों में फीस को लेकर अभिभावकों और प्रबंधन के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। कुछ स्कूलों ने फीस जमा न कर पाने वाले अभिभावकों को नोटिस देकर कहा है कि यदि आपको फीस जमा करने के लिए और समय चाहिए तो तीन माह की सैलरी स्लिप या बीते वर्ष के आईटीआर (इनकम टैक्स रिफंड) का ब्योरा स्कूल को देना होगा।

कोराना काल में आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए अभिभावक लगातार मांग कर रहे हैं कि स्कूल केवल ट्यूशन फीस लें, अन्य अतिरिक्त चार्ज माफी किए जाएं पर स्कूल फीस माफी के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। कई बार अभिभावक प्रदर्शन भी कर चुके हैं पर कोई नतीजा नहीं निकला।
हाल ही में जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने भी कहा था कि अभिभावक संघ और स्कूल प्रबंधन आपसी सामंजस्य से इस समस्या का समाधान खोजें। जेके मंदिर स्थित एक स्कूल ने अभिभावकों को फोन करके पूछा है कि अगर वे फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं तो वे अपनी आय का स्रोत बताएं, सभी बैंक खातों की जानकारी भी दें ताकि यह सिद्ध हो सके कि उनकी इनकम कम हो गई है।
यह जानकारी स्कूल वित्त मंत्रालय को भेजेगा। वहीं, कैंट स्थित एक स्कूल की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि अगर अभिभावक अब फीस नहीं जमा करते हैं तो उन पर फाइन लगेगा। जो अभिभावक फीस जमा करने में मोहलत चाहते हैं, वे बीते साल का आईटीआर दिखाएं या बीते तीन महीनों की सैलरी स्लिप दिखाएं। इस पर अभिभावकों ने रोष जताते हुए कहा कि स्कूल अब तानाशाही रवैया अपना रहे हैं।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने