अगले साल से केंद्र सरकार ई-पासपोर्ट जारी करने की योजना

अगले साल से केंद्र सरकार ई-पासपोर्ट जारी करने की योजना


केंद्र सरकार अगले साल से ई-पासपोर्ट जारी करेगी। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोप्रोसेसर लगा होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने इसका ट्रायल भी पूरा कर लिया है। सरकार ने एक घंटे के भीतर 20,000 ई.पासपोर्ट जारी करने का ट्रायल पूरा कर लिया है।

नई दिल्लीः केंद्र सरकार अगले साल से ई-पासपोर्ट जारी करेगी। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोप्रोसेसरलगा होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने इसका ट्रायल भी पूरा कर लिया है। सरकार ने एक घंटे के भीतर 20,000 ई-पासपोर्ट जारी करने का ट्रायल पूरा कर लिया है। ई-पासपोर्ट जारी करने के लिए सरकार एजेंसी की मदद लेगी। जो इसके लिए आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी। ई-पासपोर्ट के लिए दिल्ली और चेन्नई में डेडिकेटेट यूनिट लगाई जाएंगी। जहां से हर घंटे 10,000 से 20,000 ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे।

इस प्रोजेक्ट के लिए नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर ने विदेश मामलों के मंत्रालय को प्रपोजल रिक्वेस्ट भेजा है। जिसमें आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए एक एजेंसी को चुनने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ई-पासपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए बिल्कुल अलग तरह के सेटअप की जरूरत होगी। ई-पासपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सिक्योरिटी से लैस होगा। जिसे कभी भी ट्रैक किया जा सके। इसकी सुरक्षा व्यवस्था उच्चस्तरीय होगी।

मौजूदा समय में भारत सरकार बुकलेट की शक्ल में पासपोर्ट जारी करती है। जिसमें यात्रा विवरण की जानकारी होती है। इन पासपोर्ट में भी सुरक्षा के तमाम इंतजाम होते है। बावजूद इसके फेक पासपोर्ट की खबरें सामने आती रहती हैं।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने