दो रोडवेज बसों की भिडंत में में छह लोगों की गई जान, कई घायल, हालत गंभीर


लखनऊ: राजधानी लखनऊ में काकोरी थाना क्षेत्र में हरदोई रोड पर लाॅ यूनिटी काॅलेज के पास रोडवेज बसों की आमने-सामने की भिड़ंत में छह यात्रियों की जान चली गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जिनमें से कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में शालि पांच लोग हरदोई जा रही बस में सवार थे।इनमें बस चालक हरदोईके गड़ियनपुरवा निवासी सर्वधारा, सदरौली की वैभवी सिंह, फैजुल्लागंज के राजेंद्र सक्सेना (55) व उनको बेटा लकी (20) गोपालगंज बिहार के हरिराम (32) शामिल हैं। जबकि ढाबे पर मरने वाले की पहचान सआदतगंज के हर्षपुरम निवासी नितेश कुमार (20)  के रूप में हुई है।


सहायता राशि के साथ जांच कमेटी गठित

परिवहन निगम के एमडी डाॅक्टर राजशेखर ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है। कमेटी में निगम मुख्यालय के आरएन वर्मा, सुनील प्रसाद, व क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस शामिल हैं। निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन पीआर वेलवारियार ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों  के परिवारीजनों को 5-5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को ढांई-ढांई लाख रुपये और सामन्य घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।


सूत्रों से पता चला कि सुबह लगभग 6 बजे हरदोई रोड पर अमेठिया मोड़ के पास यूनिटी लाॅ काॅलेज के पास यह हादसा हुआ। लखनऊ की तरफ से हरदोई की ओर जा रही रोडवेज बस ट्रक को ओवर टेक कर आगे निकली तो हरदोई की तरफ से आ रही रोडवेज बस से भिड़ गई। वहीं पीछे से आ रहा ट्रक भी बसों में भिड़ गया। आमने-सामने की टक्कर में बसों के परखच्चे उड़ गए।


यह हादसा इतना जोरदार था कि बसों के परखच्चे उड़ गए। इनके मलबे लगभग 500 मीटर के दायरे में फैल गए। हादसे में रोड किनारे होटल पर बैठे लोग भी इसकी चपेट में आ गए। टक्कर के बाद बसे और ट्रक आपस में फंस गए। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जेसीबी व क्रेन बुलाकर फंसी बसों व ट्रक को अलग कर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला। लगभग 3 घंटे बचाव कार्य चला। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा ।


मौके पर पहुंचे जेसीपी नवीन अरोरा व डीसीपी साउथ राइस अख्तर, सुरेश चन्र्द रावत पहुंचे। डीसीपी साउथ के मुताबिक हादसे में छह लोग की जान जाने की पुष्टि हुई है। लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं। वहीं मौके पर कैसर बाग बस डिपो के एआरएम गौरव वर्मा भी पहुंचे। गौरव वर्मा ने बताया कि मृतकों में बसों के दोनों चालक भी शामिल हैं। वहीं ट्रक चालक हादसे में सुरक्षित बच गया। मृतकों में नितेश, भारती, लकी सक्सेना, राजेंद्र सक्सेना, सरवाघार, हरीराम व एक महिला शामिल है।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने