इस मामले की तहकीकात की गई तो पता चला कि रीता बहुगुणा जोशी के पति की एनटिज टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है अभी rt-pcr रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके बावजूद रिपोर्ट पॉजिटिव बता दी गई बाद में सीएमओ की ओर से गलती मानी गई और इसे मानवीय भूल बताया गया कुरौना के नोडल ऑफिसर डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि सांसद के पति की रिपोर्ट नेगेटिव है उनके पास टिव होने की सूचना गलत है स्वास्थ्य विभाग के स्पष्टीकरण के बाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने राहत की सांस ली।
हनुमानगढ़ी में 6 संत करोना पॉजिटिव: अयोध्या:अ के हनुमानगढ़ी में 6 संत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मणिराम दास छावनी के महंत गोपाल दास के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद अब राम नगरी के तमाम संत भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।इसे लेकर अब संत समाज में भी हड़कंप की स्थिति है। शनिवार व रविवार को आई रिपोर्ट में अयोध्या के हनुमानगढ़ी से जुड़ी सागरिया पट्टी के पांच संत व हनुमानगढ़ी के ही एक अन्य सहित छह संक्रमित मिले हैं। इन्हें होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की निगरानी में रखा गया है।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link