लखनऊः आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली ने पांच माह बाद नेट्स पर अभ्यास करने का अनुभव साझा बताते हुए कहते हैं कि उम्मीद से बेहतर था। साथ ही उन्होंने कहा कि वह थोड़े डर गए थे। कोहली यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने जा रही आईपीएल के 13वें सीजन से पहले अपने टीम साथियों के साथ पहली बार अभ्यास सत्र में लौटे। कोहली ने ट्रेनिंग सेशन का फोटो शेयर किया है।

कोहली ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो जैसा मैंने सोचा था उससे बेहतर रहा। मैं बहुत डर गया था, क्योंकि मैंने पिछले पांच माह से बल्ला नहीं उठाया था। कोरोना वायरस के कारण देश में जारी लॉकडाउन के चलते कोहली ने पांच माह बाद पहली बार अपनी ट्रेनिंग शुरू की है। ट्रेनिंग सेशन के दौरान उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के निदेशक माइक हेसन भी मौजूद थे।
कोहली ने कहा, (मैंने लॉकडाउन) के दौरान ट्रेनिंग की थी। जिसका मुझे फायदा मिला और मैं काफी फिट महसूस कर रहा हूं। आपका शरीर हल्का होता है तो आप बेहतर तरीके से रिएक्ट कर सकते हैं और मुझे लगता है कि गेंद के लिए मेरे पास काफी वक्त है।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link