खेती लायक जमीन खरीदने के लिए SBI 10 वर्ष के लिए देगा Loan

 

नई दिल्ली: गरीबों और छोटे एवं सीमांत किसानों की मदद के लिए  भारतीय स्टेट बैंक  SBI सामने आया है। SBI ने एक नई योजना शुरू की है, जिसका नाम है एसबीआई भूमि खरीद योजना। इस योजना के तहत SBI छोटे व सीमांत किसानों सहित भूमिहीन कृषि श्रमिकों को भूमि जोत को बढ़ाने व बंजर एवं परती भूमि की खरीद के लिए मदद करेगा। इस स्कीम के तहत SBI किसान को खेती की जमीन खरीदने के लिए जमीन के निर्धारित मूल्य का 85 फीसदी तक लोन के रूप में देगा। हालांकि यह राशि अधिकतम 5 लाख रुपये तक होगी।

कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ

-अपने नाम पर 5 एकड़ से कम असिंचित/2.5 एकड़ तक सिंचित भूमि वाले लघु एवं सीमांत किसान इस योजना का फायदा ले सकते हैं

-भूमिहीन कृषि श्रमिक भी इस योजना का फायदा ले सकते हैं

-लेकिन यह लोन उन्हें दिया जाएगा जिनका लोन चुकाने का कम से कम 2 वर्षों का अच्छा रिकॉर्ड हो

-अन्य बैंकों के अच्छे उधारकर्ता भी पात्र हैं, बशर्ते कि वे अन्य बैंकों में उनके बकाए को चुकता कर दें

कितने समय में वापस करना है लोन

SBI land purchase scheme के तहत दिए लोन चुकाने के लिए अधिकतम 10 वर्ष का समय देगी। किसान से इस लोन की किस्त छमाही आधार पर ली जा सकती है। अगर भूमि पहले से विकसित है, तो उसके लिए उत्पादन से पूर्व अवधि अधिकतम 1 वर्ष होगी। वहीं जो भूमि खरीदे जाने के तुरंत बाद उत्पादन योग्य नहीं है, यानी उत्पादन योग्य बनाना बाकी है, उसके लिए उत्पादन पूर्व अवधि 2 साल होगी। उत्पादन पूर्व अवधि के दौरान यानी भूमि पर उत्पादन शुरू होने से पहले के इस निर्धारित समय में किसान को कोई किस्त नहीं चुकानी होगी।

SBI की इस स्कीम के अन्य फायदे

-सिंचाई सुविधा और भूमि विकास का प्रावधान (भूमि लागत के 50 फीसदी से अधिक का नहीं होगा)

-फार्म इक्विपमेंट्स की खरीद

-रजिस्ट्रेशन चार्जेस व स्टांप ड्यूटी

-खरीदी जाने वाली जमीन लोन चुकता होने तक बैंक के पास गिरवीं रहेगी


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने