शहीद हुए जवानों के सम्मान में गलवान शहीद वाटिका तैयार की गई है

शहीद हुए जवानों के सम्मान में गलवान शहीद वाटिका तैयार की गई है

उत्तराखंडः उत्तराखंड प्रदेश के वन विभाग ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीन से हुई हिंसक झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए थे। शहीद हुए जवानों के सम्मान में वन विभाग ने अनोखा बायो डायवर्सिटी पार्क तैयार किया है। हल्द्वानी के बायो डायवर्सिटी पार्क में उत्तराखंड वन विभाग के रिसर्च, स्थानीय वनस्पतियों और पौधों से सुसज्जित एक पूरे हिस्से को गलवान घाटी के सैनिकों के नाम कर दिया गया है।

उत्तराखंड प्रदेश के वन विभाग ने इस बायो डायवर्सिटी पार्क में गलवान शहीद वाटिका तैयार की गई है। इसके पहले पुलवामा आतंकी में मारे गए सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में पुलवामा शहीद वाटिका भी बनाई गई थी। हाल ही में लद्दाख घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारतीय जवानों की शहादत के सम्मान में वन विभाग ने हल्द्वानी के इस पार्क में गलवान शहीद वाटिका बनाई हैं।

देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर गलवान के 20 जवानों की शहादत के बदले 20 स्थानीय पौधों को रोपा गया है और इस पूरे इलाके को गलवान शहीद वाटिका नाम दिया गया है। इस वाटिका में पीपल, बरगद से लेकर अन्य किस्मों के पौधे भी लगाए गए हैं। इस गलवान वाटिका को जल्दी ही स्थानीय लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

इस संबंध में उत्तराखंड वन विभाग के रिसर्च प्रमुख संजीव चतुर्वेदी का कहना है कि शहीद वाटिका के जरिए विभाग ने 20 भारतीय जवानों की शहादत के प्रति अपना सम्मान प्रकट करने की कोशिश की हैण् उन्होंने बताया कि वाटिका में चीन के खिलाफ देशवासियों के गुस्से को दिखाता एक पोस्टर भी लगाया गया हैण् इस पोस्टर में भगवान राम ड्रैगन पर तीर चलाते नजर आ रहे हैंण्

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने