Uttar Pradesh ke बुंदेलखंड क्षेत्र में jal संसाधन प्रबंधन की परियोजना के लिए प्रदेश सरकार व इजरायल के जल संसाधन मंत्रालय के बीच एक समझौता हुआ है। परियोजना के तहत बुंदेलखंड में इंटीग्रेटेड ड्रिप सिंचाई के जरिये जल प्रबंधन किया जाएगा। इस समझौते पर शुक्रवार को भारत में इजरायल के राजदूत डा. रान मल्का और उ.प्र.सरकार की तरफ से कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने हस्ताक्षर किए।
इजराज के राजदूत ने उम्मीद जताई कि इस समझौते के जरिए बुंदेलखंड क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल की समस्या के समाधान में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इजरायल व भारत के संबंध ऐतिहासिक व मजबूत हैं।
प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने कहा कि बुंदेलखंड में जल प्रबंधन के क्षेत्र में दीर्घकालिक सुधार किए जाने के लिए प्लान आफ को-आपरेशन के जरिये इजरायल के सहयोग से इण्डिया-इजरायल-बुंदेलखंड वाटर प्रोजेक्ट पर काम होगा। इस प्रोजेक्ट को इजरायल के एमएएसएचएवी एग्रीकल्चर काउंसलर डैन एल्यूफ ने विकसित किया है।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link