अलीगढ़ थाने में विधायक और पुलिस के बीच हुई घटना मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग


लखनऊः आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने अलीगढ़ में सत्ताधारी दल के विधायक की थाने में हुई पिटाई की घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है। कानून व्यवस्था संभालने में सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद गुरूवार को राजधानी में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेश के कुछ पदाधिकारियों को (आप) में शामिल कराने के मौके पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जब से प्रदेश की सत्ता संभाली है तब से प्रदेश में अपराधी और पुलिस दोनों बेलगाम हो चुके हैं। अपराधियों पर पुलिस का और पुलिस पर सरकार का नियंत्रण नहीं रह गया है। उन्होंने सुदीक्षा भाटी, बृजेश पाल हत्याकांड का उदाहरण देते हुए कहा कि अलीगढ़ घटना भी सरकार की नाकामी का ज्वलंत उदाहरण है। इसलिए उस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। 

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस छोड़कर आने वाले कई लोगों को आम आदमी पार्टी (आप)  की सदस्यता दिलाई। आप में शामिल होने वालों में युवा कांग्रेस के प्रदेश के महासचिव सहवास खान, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मो आसिफ, जिला महासचिव मो निहाल, मोहम्मद रिजवान, शमशाद खान, रिंकू राठौर, वीर सिंह, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद शोएब, अहमद गाजी, अनस सिद्दीकी, रेहान कुरैशी आदि शामिल हैं।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने