राजधानी में दिनदहाडे़ कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को मारी गोली

राजधानी में दिनदहाडे़ कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को मारी गोली


लखनऊ राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से दिनदहाड़े फायरिंग से दहल गई। सोमावर की सुबह लगभग 10.30 बजे डालीगंज में कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में धीरेंद्र को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

माना जा रहा है कि कबीर मठ में शादी की बुकिंग कराने आए लोगों ने उनको गोली मारी है। कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को बारात घर बुकिंग के बहाने आए बदमाशों ने गोली मारी। धीरेंद्र दास सुरक्षित हैं। 2015 में भी बारात घर के इसी प्रशासनिक अधिकारी पर गोली चली थी। जांच में अन्दरूनी मामला सामने आया था। 

एडीशनल डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र नाथ दास जी बरात घर की बुकिंग का काम भी करते हैं। आज कोई बुकिंग कराने वाले ग्राहक से कुछ विवाद की स्थिति में उनको गोली लगी है। उनका ट्रामा सेंटर में इलाज कराया जा रहा है। जहां पर उनकी स्थिति सुरक्षित बताई जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि हमले के कारण का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहां के सीसीटीवी फुटेज के साथ आसपास से भी जानकारी एकत्र की जा रही है।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने