लखनऊः बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी व्यवस्था को चाक-चैंबद करने में जुट गई हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने विधानसभा चुनाव से पहले तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। अब ये विधायक आरजेडी से आने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में आरजेडी ने तीन विधायकों को 6 साल के लिए निष्कासित करने का फैसला किया है। इन विधायकों में प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी शामिल है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर इन सभी को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ये तीनों विधायक बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में जाने की तैयारी में थे। हालांकि इससे पहले ही आरजेडी ने इन विधायकों पर एक्शन लिया है और 6 साल के लिए इन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं, मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा
बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि वो जेडीयू छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल हो सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link