नरेंद्र मोदी सरकार ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले महीनों में इसका इस्तेमाल न सिर्फ ऑनलाइन दवा खरीदने के लिए किया जा सकेगा बल्कि टेलीमेडिसिन सुविधाएं भी हेल्थ आईडी नंबर के जरिए मिल जाया करेंगी।
सूत्रों के मुताबिक फिलहाल सरकार इसके केंद्र शासित राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चल रहे इस्तेमाल पर नजर रखी हुई है। इस प्रोजेक्ट समीक्षा के बाद आने वाले कुछ महीनों में प्रोजेक्ट के दूसरे चरण को लॉन्च किया जाएगा।
मामले से जुड़े अधिकारी के मुताबिक अगले चरणों में ई-फार्मेसी को जोड़ा जाएगा जिससे लोगों को ऑनलाइन दवा का पर्चा अपलोड करने जैसे कागजी कामकाज से मुक्ति मिल सकती है। मौजूदा दौर में कई तरह की दवाओं को इंटरनेट के जरिए खरीदने पर वेबसाइट पर पर्चा अपलोड करना होता है। कंपनियों के पास मौजूद लोगों को पर्चा और उस पर मौजूद उनकी निजी जानकारियों का गलत इस्तेमाल न किया जा सके इसीलिए ये नई व्यवस्था की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link