पीएम मोदी ने धोनी के बाद अब रैना को भी लिखी चिट्ठी, कहा. आपका योगदान नहीं भूल सकते

पीएम मोदी ने धोनी के बाद अब रैना को भी लिखी चिट्ठी, कहा. आपका योगदान नहीं भूल सकते

लखनऊः भारतीय टीम के पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम भी चिट्टी लिखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैना को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की चिट्ठी को ट्विटर पर शेयर कर रैना ने आभार व्यक्त किया। सुरेश रैना ने भी 15 अगस्त के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 

रैना ने लिखा, जब हम खेलते हैं, हम अपना खून और पसीना बहाते हैं। इस देश के लोगों और देश के पीएम द्वारा पसंद किए जाने से बेहतर कोई सराहना नहीं है। शुभकामनाओं के लिए पीएम का धन्यवाद। मैं इन्हें आभार के साथ स्वीकार करता हूं। 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धोनी को चिट्ठी लिखकर उनकी सराहना की है। पीएम मोदी ने चिट्ठी में लिखा कि आपमें नए भारत की आत्मा झलकती हैए जहां युवाओं की नियति उनका परिवार का नाम नहीं तय करता हैए बल्कि वे अपना खुद का मुकाम और नाम हासिल करते हैं।

धोनी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है। एमएस ने लिखा किए एक कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी को प्रशंसा की चाहत होती है। वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान को सभी पहचानें। प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने