काले सांप ने युवक को डसा, दूसरे की जान बचने में अपनी जान गवांई

काले सांप ने युवक को डसा, दूसरे की जान बचने में अपनी जान गवांई

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के थाना कोतवाली के आजाद नगर शुक्लागंज क्षेत्र में ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवक ने चूहे को बचाने के लिए अपनी जान गवां दी। युवक ने काले सांप की पूंछ को पकड़ कर खींचने लगा। उसी समय सांप ने युवक को डस लिया और थोड़ी देर बाद युवक की मौत हो गई।

यह पूरा मामला उन्नाव के थाना कोतवाली के आजाद नगर शुक्लागंज का है। वहां एक काला सांप एक चूहे अपना शिकार बनाया था जिसको निगल रहा था। एक युवक यह माजरा देखकर अपने आपको रोक नहीं पाया। उसने उस काले सांप की पूंछ पकड़कर खींच लिया, लेकिन युवक का यह दांव उलटा पड़ गया। जैसे ही युवक ने सांप की पूंछ खींची। सांप ने पलटकर युवक के हाथ में डस लिया। इसके बाद वह युवक दर्द से कराहने लगा, लेकिन वह युवक काफी हिम्मती था जिसने उस सांप की पूंछ को दोबारा पकड़कर हाथ में उठा लिया। देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई। उसके बाद युवक ने उस सांप को लेकर सड़क की ओर निकला और झाड़-फूंक के चक्कर में लगभग एक घंटे तक टहलता रहा। एक जगह युवक ठेले के पास खड़ा होकर दवाई का भी इंतजार करता रहा।

रास्ते में पड़ रहे सरकारी अस्पताल में भी युवक इलाज के लिए पहुंचा, लेकिन वहां भी उसे निराशा हाथ लगी। आश्चर्य की बात ये है कि इस दौरान युवक हाथ में सांप को पकड़े हुए था। किसी तरह अस्पताल में वह भर्ती तो हुआ लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल में युवक के परिवारीजन और अन्य लोग भी मौजूद थे।  

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने