नई दिल्लीः 12 मई को पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन कर रहे थे आत्मनिर्भर के साथ वोकल फॉर लोकल का नारा दिया था। आत्मनिर्भर, होने का मतलब किसी से पूछें कि आपने इसे पिछली बार कब सुना था, तो अधिकतर लोग कहेंगे कि पीएम मोदी से। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों इस वर्ड का इस्तेमाल इतनी बार किया जितनी बार आपने किसी से नहीं सुना होगा। असल में आत्मनिर्भर होने का मतलब क्या है क्या ये बातें तीन माह से ही शुरू हुई हैं या फिर ये कॉन्सेप्ट पुराना है।
अभी तक देश में लड़कों के लिए शादी की उम्र 21 है। लड़कियों के लिए 18, यदि कोई इसे नहीं मानता तो उसे बाल विवाह रोकथाम क़ानून 2006 के तहत दो साल जेल और एक लाख रुपए जुर्माना लगाने की सजा मिलेगी, लेकिन अब सरकार लड़कियों की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने पर विचार कर रही है। इसके लिए सांसद जया जेटली की अध्यक्षता में 10 सदस्यों की टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है। जो जल्द इस पर अपने सुझाव नीति आयोग को भेजेगी, लेकिन कोई शादी की उम्र बढ़ाना सही मानता है तो कोई ग़लत।
पहले अमेरिका और ब्रिटेन कोरोना केसेज़ के मामलों में आगे चल रहे थे लेकिन अब भारत ग्लोबल एपिसेंटर के तौर पर उभर रहा है। आंकड़े भी इस बात गवाह बन रहे हैं। ये पहली बार हुआ है जब भारत में बीते सात दिनों में आने वाले मामलों का औसत अमेरिका और ब्राज़ील से ज़्यादा रहा। 60 हज़ार से भी ज़्यादा कोरोना संक्रमित मामले रोज़ाना आ रहे हैं। ऐसे में आने वाले हफ़्तों में हालात कैसे होंगे।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link