तेज प्रताप के खिलाफ महुआ विधानसभा से मैदान में उतर सकती हैं ऐश्वर्या

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी और पार्टी विधायक चंद्रिका राय के जनता दल यूनाइटेड में गुरुवार को शामिल होने के बाद अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय भी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।

जनता दल यूनाइटेड जेडीयू में शामिल होने के बाद चंद्रिका राय को परसा विधानसभा सीट से टिकट मिलना तय है। चंद्रिका राय परसा विधानसभा से मौजूदा विधायक हैं और 7 बार इसी सीट से चुनाव जीत चुके हैं।अब सवाल चंद्रिका राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या राय को लेकर खड़े हो रहे हैंए जिसकी शादी लालू प्रसाद के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव के साथ हुई थी।

जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंद्रिका राय ने इशारों ही इशारों में यह ऐलान कर दिया था कि उनकी बेटी ऐश्वर्या जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर तेज प्रताप यादव के खिलाफ महुआ विधानसभा सीट से चुनाव में उतर सकती हैं। महुआ विधानसभा से टिकटः  तेज प्रताप महुआ विधानसभा से मौजूदा विधायक हैं और ऐसे में माना जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों में जिस तरीके से ऐश्वर्या राय के साथ लालू परिवार ने बुरा बर्ताव करके उन्हें घर से निकाल दिया है। इसी को भुनाने के लिए जनता दल यूनाइटेड ऐश्वर्या को महुआ विधानसभा से टिकट दे सकती है।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने