LDA ने बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी के मकान को किया ध्वस्त, देखें यहाँ FULL VIDEO

MUKHTAR-ANSARI-HOUSE-DEMONISED-PICS


LUCKNOW : डालीबाग लखनऊ के अंतर्गत आने वाले मुख्तार अंसारी के मकान पर आज बुलडोजर चला है लखनऊ में मुख्तार अंसारी का डालीबाग स्थित आवासीय टावर को गिरा दिया गया है। 

आपको बताते चलें कि लगभग ढाई सौ से अधिक पुलिसकर्मी और 20 से अधिक जेसीबी मशीनों , दर्जनों डम्फर ने इस काम को अंजाम दिया है। 

LDA की ओर से सचिव मंगला प्रसाद,संयुक्त सचिव ऋतु सुहास, नजूल अधिकारी पंकज कुमार, दोनो तहसीलदार व अन्य कई इंजीनियर की टीम ने मौक़े पर पहुँच कर गिराया अवैध निर्माण। 

थाना क्षेत्र हजरतगंज अंतर्गत डालीबाग कॉलोनी के पास स्थित GRANDEURE APPARTMENT - 10 के निकट स्थित मस्जिद के बराबर में एलडीए की खाली पड़ी जमीन पर बने अवैध मकानों/कब्जे को एलडीए द्वारा ध्वस्त कराया जा रहा है पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं




मुख्तार अंसारी के अवैध घर गिराने के बाद अतीक अहमद पर की बड़ी कार्यवाही



LUCKNOW : लखनऊ के बाद अब प्रयागराज में योगी सरकार का गैंगस्टर के खिलाफ चला हंटर। मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद की 5 सम्पत्ति को कुर्क कर दिया गया। लगभग 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि अपराध से अर्जित सम्पत्तियों की कुर्की जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर हुई है ।

डीएम के आदेश पर किया गया कुर्क,चकिया में 2.5 करोड़ के 2 मकान ,कालिंदीपुरम में 2.5 करोड़ के 2 मकान ,सिविल लाइन एमजी रोड पर कुर्की की गई, 20 करोड़ की संपत्ति की गई- ,एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने दी जानकारी

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने