इंद्रमणि सहित 22 पीसीएस को आईएएस बनाने पर लगी मुहर

इंद्रमणि सहित 22 पीसीएस को आईएएस बनाने पर लगी मुहर

लखनऊ; पीसीएस को आईएएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति समिति डीपीसी की बैठक मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली में हुई। इसमें पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और विशेष सचिव नगर विकास इंद्रमणि त्रिपाठी सहित 22 की पदोन्नति को मंजूरी दे दी गई है।

केंद्र सरकार ने पीसीएस से आईएएस काडर में पदोन्नत के लिए वर्ष 2019 के लिए 26 रिक्तियां घोषित की है। संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य भारत भूषण व्यास की अध्यक्षता में इन पदों पर पदोन्नति के लिए डीपीसी की बैठक हुई। इसमें प्रदेश सरकार की ओर से मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, राजस्व परिषद के चेयरमैन दीपक त्रिवेदी व अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और कार्मिक मुकुल सिंघल तथा बीओपीटी की ओर से जॉइंट सेक्रेटरी स्तर के नामित 2 प्रतिनिधि शामिल हुए। बताया गया कि बैठक में चार अफसरों के खिलाफ अलग-अलग विभागीय जांच लंबित होने के आधार पर प्रोविजनल पदोन्नति की संस्तुति की गई है। जांच समाप्त होने तक इनकी पदोन्नति की संस्तुति का लिफाफा बंद रहेगा। यदि जांच में आरोप मुक्त साबित होते हैं तो इन्हें पदोन्नति दे दी जाएगी। इनमें से उदय राम जांच लंबित रहते गत माह रिटायर हो चुके हैं । अन्य वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों की पदोन्नति कर दी गई है।

1997 बैच: प्रेम प्रकाश सिंह, 1998 बैच बद्रीनाथ सिंह, राकेश चंद्र शर्मा, अंजनी कुमार सिंह, राज कुमार प्रथम, डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी, सुमित श्रीवास्तव, गरिमा यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, जय शंकर दुबे, ओम प्रकाश वर्मा, राकेश कुमार मालपानी, आशुतोष कुमार द्विवेदी, अविनाश सिंह, आनंद कुमा,र जंग बहादुर यादव प्रथम, मनोज कुमार, आलोक कुमार, अजय कांत सैनी, अनिल कुमार यादव, सील धर सिंह यादव, गिरिजेश कुमार त्यागी आदि की पदोन्नत की संस्तुति की गई है।

1 टिप्पणियाँ

please do not comment spam and link

एक टिप्पणी भेजें

please do not comment spam and link

और नया पुराने