लखनऊः उप्र में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक दिन पहले ही वाराणसी में डबल मर्डर के कारण हड़कंप मच गया था। वहीं अब राजधानी लखनऊ में डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई है। लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास इस घटना को अंजाम दिया गया है। इन सबके देखते विपक्षी और आम जनता में कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
लखनऊ के गौतम पल्ली में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है। वह भी मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित रेलवे कॉलोनी में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारी मौजूद है। गोली मारकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। कारण चाहे जो भी हो उसका तो खुलासा हो ही जाएगा। लेकिन खुलासा मात्र से मृतक की जान तो वापस नहीं आ जाएगी। जानकारी के मुताबिक रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आरडी बाजपेई की पत्नी और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल मौके पर यूपी जीडीपी एचसी अवस्थी पहुंच गए हैं। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
भयमुक्त का नारा देने वाली सरकार में अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। जब सत्तारूढ़ पार्टी विपक्ष में थी तो उत्तर प्रदेश में जंगल राज बताया था। उस समय विपक्ष में रहते हुआ कहा था कि बीजेपी सरकार बनने के बाद माफिया या तो जेल में होंगे या फिर प्रदेश छोड़ कर चले जाएंगे। आज विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने के साथ ही कह रहे हैं कि यूपी जंगल राज में तब्दील हो गया है।
बेड पर मिला शवः लखनऊ में हाई.सिक्योरिटी जोन थाना गौतम पल्ली क्षेत्र में डबल मर्डर से हड़कंप मचा लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है। मामला रेलवे के बड़े अधिकारी के सरकारी आवास में हुआ है। जहां पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इनका शव घर के बेड पर पड़ा हुआ मिला। वहीं बेटी भी ट्रामा सेंटर में एडमिट है। मौके पर पहुंची पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर है। पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानाकरी के मुताबिक थाना गौतम पल्ली क्षेत्र सीएम आवास से नजदीक है। और हाई.सिक्योरिटी जोन माना जाता है। जहां विवेकानंद मार्ग स्थित बंगला नंबर.1 में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यह बंगला रेलवे के सीनियर अधिकारी आरडी बाजपेई का है। जानकारी के मुताबिक सुबह बेटा-बेटी और पत्नी घर में मौजूद थे। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मां और बेटे की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी पाकर कमिश्नर सुजीत पांडेय का कहना है कि रेलवे के सीनियर अधिकारी के बंगले में घटना को अंजाम दिया गया है। अधिकारी के बेटे और पत्नी का शव बेड पर मिला है। किसी ने गोली मारकर हत्या की है। अधिकारी की बेटी अभी ट्रामा में एडमिट है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
अब अपराध प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तथाकथित सर्वाधिक सुरक्षित व महत्वपूर्ण इलाके गौतमपल्ली में ‘डबल मर्डर’ की दोहरी धमक के साथ प्रवेश कर गया है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 29, 2020
अब तो प्रदेश की जनता बच्चों को कहानी सुना रही है: ‘कुछ समय पहले की बात है कि अपने प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था हुआ करती थी.’#NoMoreBJP
वाराणसी में भी डबल मर्डरः वहीं एक दिन पहले ही वाराणसी के चौकाघाट इलाके में बदमाशों ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। दोनों पर आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिनकी मौत हुई उनमें एक ट्राली चालक था। वहीं दूसरे की पहचान संजय सिंह के रूप में हुई। जो शिवपुर थाना क्षेत्र के हटिया का रहने वाला है।
चौकाघाट इलाके के काली मंदिर के पास शुक्रवार सुबह हुई इस वारदात में दो बाइक सवारों ने दूसरी बाइक पर सवार दो लोगों का पीछा किया और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के कारण बाद बाइक के पीछे बैठा शख्स गिर गया। जबकि बाइक चला रहा शख्स भी कुछ दूरी पर जाकर गिर गया। बदमाशों ने दोनों को गोलियों से भून दिया।




एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link