संदिग्ध अबू यूसुफ आतंकी के पिता का छलका दर्द, मुझे पहले पता होता तो उसे घर से निकाल देता

दिल्ली में गिरफ्तार आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के पिता कफील अहमद का पुत्र मोह का दर्द छलका।  रविवार को बलरामपुर में कहा कि कहा कि मुझे पछतावा है कि मेरा बेटा ऐसे कामों में लगा है। कफील अहमद ने कहा कि वे चाहते हैं कि संभव हो तो उसे एक बार माफी दे दी जाए, लेकिन जो किया वह बेहद गलत है। मुझे अगर पहले से पता होता कि ऐसी करतूत में वह लगा है तो मैं पहले ही उसे घर छोड़ने को कह देता।

अबू यूसुफ को शनिवार को दिल्ली के धौला कुआं से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी से पहले दिल्ली पुलिस और आतंकी में हल्की मुठभेड़ भी हुई थी। घटनास्थल के पास आईईडी भी बरामद की गई। बाद में यूपी एटीएस भी इस जांच में जुटी और बलरामपुर स्थिति उसके घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी में आतंकी के घर से बम बनाने का काफी सामान बरामद किया गया है। बम बनाने का बारूद भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक, बॉल बेयरिंग और कई चीजें अपने कब्जे में कर ली है।

अबू यूसुफ के बारे में उसकी पत्नी ने एएनआई को बताया कि उसके पति ने घर में गन पाउडर सहित कई सामान जुटा रखे थे। मैंने उनसे कहा कि ऐसे काम नहीं करने चाहिए तो उन्होंने मुझे कहा कि काम में दखल न दो। मैं चाहती हूं कि उन्हें माफी मिल जाए क्योंकि हमारे 4 बच्चे हैं। हम आखिर कहां जाएंगे।

यूपी के बलरामपुर के रहने वाले इस संदिग्ध आतंकी की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने उसके पिता समेत तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस ने अबू यूसुफ के पिता, उसके चचेरे भाई और वसीम पुत्र नईम को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एटीएस ने बलरामपुर स्थित घर पर छापेमारी की।

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के बाद अबू यूसुफ को गिरफ्तार किया थाण् यूपी के बलरामपुर के रहने वाले इस संदिग्ध आतंकी की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने उसके पिता समेत तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया हैण् दिल्ली पुलिस ने अबू यूसुफ के पिताए उसके चचेरे भाई और वसीम पुत्र नईम को हिरासत में लिया हैण् इन सभी से पूछताछ की जा रही हैण् दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एटीएस ने बलरामपुर स्थित घर पर छापेमारी कीण्

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने