परिवार कल्याण महानिदेशक सहित 750 पॉजिटिव

परिवार कल्याण महानिदेशक सहित 750 पॉजिटिव

लखनऊ:  कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अंकुश नहीं लग पा रहा है। आए दिन कोरोना वायरस से लोग संक्रमित होते जा रहे हैं ।  जनता मास्क, सैनिटाइजर आदि सुरक्षा उपाय के साथ-साथ देशी आयुर्वेदक दवाई भी लोग ले रहे है।

राजधानी में सोमवार को परिवार कल्याण महानिदेशक और एसीएमओ सहित 749 लोग पार्टी मिले। कुल मरीज 22613 हो गए है। वही 15 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। मरने वालों की संख्या 291 हो गई है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक के बाद परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉ मिथिलेश चतुर्वेदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके घर में काम करने वाले कर्मचारी भी संक्रमित हैं। ऐसे में महानिदेशालय 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। वही एडिशनल सीएमओ भी संक्रमित मिले हैं। साइबर क्राइम सेल में तैनात दो दरोगा सहित सात पुलिसकर्मी संक्रमित मिलने से हजरतगंज थाना परिसर में स्थित कार्यालय तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। वही एसजीपीजीआई में  भर्ती 2010 बैच के आईएएस विशेष सचिव भाषा सुनील कुमार मौर्य भी कोरोनावायरस से संक्रमित मिले। 


इंदिरा नगर निवासी संक्रमित 82 वर्षीय बुजुर्ग ने कानपुर रोड स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। 2 दिन पहले उनकी गर्भवती बहू की भी करो ना से मौत हो गई थी। वृद्ध की पत्नी व बेटा भी कोरोनावायरस पॉजिटिव।इसी तरह केजीएमयू में दो,लोहिया में एक और निजी अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है।वही गोंडा के परसपुर निवासी 73 वर्षीय वृद्ध ने दम तोड़ दिया ।गोरखपुर के आजाद नगर निवासी 60 वर्षीय पुरुष और जहांगीराबाद की एक 30 वर्षीय महिला की कोरोना वर्ल्ड में मौत हो गई इसके अलावा सात अन्य ने दम तोड़ा।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने