Mirzapur 2 Release Date: October की इस तारिख आ रहे है गुड्डू भैया बदला लेने के लिए - KSK NEWS

Mirzapur 2 Release Date: अमेज़न प्राइम वीडियो की फ्लैगशिप वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर के पहले सीज़न के रिलीज़ को ढेड़ साल से अधिक हो गया। पहले सीज़न के रिलीज़ के बाद से इस सीरीज़ के फैंस लगातार यह सवाल पूछ रहे हैं कि मिर्ज़ापुर सीज़न 2 कब आएगा? लोग लगातार अमेज़न प्राइम वीडियो से यह सवाल पूछ रहे हैं। अब अमेज़न प्राइम वीडियो ने उस तारीख का एलान का कर दिया था की वह अगस्त 24 को रिलीज़ डेट बताने की घोसणा की थी ।  

Mirzapur 2 Release Date: सितम्बर की इस तारिख आ रहे है गुड्डू भैया बदला लेने के लिए - KSK NEWS

आज अमेज़न प्राइम ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर दोपहर 12 बजे मिर्ज़ापुर सीजन रिलीज़ डेट बताई है, इस वीडियो की शुरआत में गुड्डू पंडित (अली फैज़ल ) की आवाज सुनाई देती है जिसमे वह यह कहते हुए नज़र आते है , "दुनिया में दो किसम के लोग होते है, एक जिन्दा और दुसरे मुर्दा और फिर होते है तीसरे घायल, हमसे सब छीन लिए और हमे जिन्दा छोड़ दिए, गलती किये। "



Mirzapur 2 Release Date: 23 October 2020 को रिलीज़ 

होगी मिर्ज़ापुर सीजन २


सितंबर के महीने में रिलीज किया जा सकता है वेब सीरीज का ट्रेलर। अमेज़न प्राइम के आधिकारिक चैनल की जानकारी के मुताबित मिर्ज़ापुर सीजन २ की रिलीज़ डेट 23-10-2020 की तय की गयी है।  बताते चले मिर्ज़ापुर सीजन 1 जो की लगभग डेढ़ साल पहले अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुआ था उस सीजन ने लोगो के बीच एक अलग ही पहचान बनायीं थी, इस वेब सीरीज से पहले भारत में वेब सीरीज का इतना चलन नहीं था लेकिन मिर्ज़ापुर की आपार सफलता के बाद अमेज़न को भारत में वेब सीरीज का भविष्य दिख गया और उसके बाद से अमेज़न एक के बाद एक वेब सीरीज बनाने लगा। 





इस वेब सीरीज के सीजन १ की सफलता के बाद इसमें काम करने वाले सभी कलाकारों को रातों-रात बहुत-बहुत प्रसिद्धि हासिल हुई खासकर अली फैज़ल ( वेब सीरीज में नाम - गुड्डू पंडित ) , पंकज त्रिपाठी ( वेब सीरीज में नाम - कालीन भैया ) , दिव्येंदु शर्मा ( वेब सीरीज में नाम - मुन्ना  भैया ) ,विक्रांत मेसी (बब्बलू पंडित ), रशिका दुग्गल ,स्वेता त्रिपाठी(गजगामिनी गुप्ता ), श्रिया पीळगांवकर (स्वीटी गुप्ता ), हर्षिता गौर आदि ।  









Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने