Mirzapur 2 Release Date: अमेज़न प्राइम वीडियो की फ्लैगशिप वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर के पहले सीज़न के रिलीज़ को ढेड़ साल से अधिक हो गया। पहले सीज़न के रिलीज़ के बाद से इस सीरीज़ के फैंस लगातार यह सवाल पूछ रहे हैं कि मिर्ज़ापुर सीज़न 2 कब आएगा? लोग लगातार अमेज़न प्राइम वीडियो से यह सवाल पूछ रहे हैं। अब अमेज़न प्राइम वीडियो ने उस तारीख का एलान का कर दिया था की वह अगस्त 24 को रिलीज़ डेट बताने की घोसणा की थी ।
आज अमेज़न प्राइम ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर दोपहर 12 बजे मिर्ज़ापुर सीजन रिलीज़ डेट बताई है, इस वीडियो की शुरआत में गुड्डू पंडित (अली फैज़ल ) की आवाज सुनाई देती है जिसमे वह यह कहते हुए नज़र आते है , "दुनिया में दो किसम के लोग होते है, एक जिन्दा और दुसरे मुर्दा और फिर होते है तीसरे घायल, हमसे सब छीन लिए और हमे जिन्दा छोड़ दिए, गलती किये। "
Mirzapur 2 Release Date: 23 October 2020 को रिलीज़
होगी मिर्ज़ापुर सीजन २
सितंबर के महीने में रिलीज किया जा सकता है वेब सीरीज का ट्रेलर। अमेज़न प्राइम के आधिकारिक चैनल की जानकारी के मुताबित मिर्ज़ापुर सीजन २ की रिलीज़ डेट 23-10-2020 की तय की गयी है। बताते चले मिर्ज़ापुर सीजन 1 जो की लगभग डेढ़ साल पहले अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुआ था उस सीजन ने लोगो के बीच एक अलग ही पहचान बनायीं थी, इस वेब सीरीज से पहले भारत में वेब सीरीज का इतना चलन नहीं था लेकिन मिर्ज़ापुर की आपार सफलता के बाद अमेज़न को भारत में वेब सीरीज का भविष्य दिख गया और उसके बाद से अमेज़न एक के बाद एक वेब सीरीज बनाने लगा।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link