गोरखपुरः भूमि विवाद में गगहा इलाके के शिवपुर गांव में रविवार को सुबह अधिवक्ता राजेश्वर पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पट्टीदारी के लोगों पर ही घटना को अंजाम देने का आरोप है। आरोपी घर छोड़कर फरार है। गांव में तनाव है। एहतियातन पुलिस तैनात कर दी गई है।
शिवपुर निवासी राजेश्वर पांडेय (45) की गोला तहसील में प्रैक्टिस करते थे। पाट्टीदार चंकी पांडेय से लंबे समय से उनका भूमि संबंधी विवाद चल रहा है। दोनों लोग का घर आमने सामने ही है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह अधिवक्ता का चंकी पांडे के बाबा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू होने लगी। इसी दौरान अधिवक्ता की पीठ में गोली मार दी गई। बाद में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। चंकी पांडेय व उसके परिवार के लोगों की तलाश की जा रही है। बड़हलगंज थानेदार राणा देवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित परिवार के करीबी हिरासत में लिए गए हैं। गोली मारने वाले की तलाश में कई टीमें लगयी गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link