बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव शरद शुक्ला ने थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या में एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि संबित पात्रा ने विदेष पूर्वक धर्म और विश्वास का अपमान करते हुए सामाजिक हानि पहुंचाने की कूट रचना करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उपयोग करके आम जनमानस को उकसा कर श्री राजीव त्यागी जी समेत पूरे ब्राह्मण समाज का अपमान किया है, जिससे आहत होकर श्री राजीव त्यागी जी की तबीयत बिगड़ गई। 12 8 2020 को कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की एक चैनल पर डिबेट के दौरान तबीयत खराब हो गई और थोड़ी ही देर में श्री त्यागी जी का हृदयाघात से मृत्यु हो गई।
समाचार चैनल आज तक (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) पर दिनांक 12.08.2020 को सायं 5.00 बजे डिबेट कार्यक्रम (दंगल आयोजित) था। डिबेट में विभिन्न दलों के साथ ही संस्थाओं का पक्ष रखने के लिए प्रवक्ता उपस्थित थे। उसी डिबेट में कांग्रेस की ओर से श्री राजीव त्यागी जी तथा बीजेपी के प्रवक्ता श्री संबित पात्रा उपस्थित थे। डिबेट में बेंगलुरु में हुई हिंसा पर चर्चा हो रही थी कि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा एक वक्तव्य जारी किया गया जोकि राजनैतिक शुचिता एवं मर्यादाओं को लांगने वाला था। संबित पात्रा ने श्री राजीव त्यागी को इंगित करते हुए उन पर अमर्यादित जातिगत एवं धार्मिक टिप्पणी की।
यह भी पढ़ेः दिल का दौरा पड़ने से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव त्यागी का निधन, राहुल बोले, पार्टी ने अपना एक बब्बर शेर खो दिया https://www.ksknews.in/2020/08/rajeev-tyagi-ka-nidhan.html
श्री संबित पात्रा ने राजीव त्यागी को राष्ट्रीय चैनल पर जयचंद, नकली हिंदू कहा था और कई धार्मिक टिप्पणियां की, जिससे आहत होकर श्री राजीव त्यागी जी की तबीयत बिगड़ गई । संबित पात्रा का ब्यान कोई 'टीका लगाने से असली हिंदू' नहीं हो जाता। डिबेट में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता श्री राजीव त्यागी जी के जाति, धर्म पर टिप्पणी करके राष्ट्रीय अखंडता पर लांछन लगाया था। संबित पात्रा ने विदेष पूर्वक धर्म और विश्वास का अपमान करते हुए सामाजिक हानि पहुंचाने की कूट रचना करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उपयोग करके आम जनमानस को उकसा कर श्री राजीव त्यागी जी समेत पूरे ब्राह्मण समाज का अपमान किया है।
वर्तमान राजनीति के सबसे बड़े नफरती वायरस संबित पात्रा के खिलाफ अयोध्या में यूथ कांग्रेस महासचिव शरद शुक्ला ने करायी शिकायत दर्ज..डिबेट के दौरान स्व. राजीव त्यागी जी की जाति, धर्म पर लांछन लगाते हुए टिप्पणियां की थी जिसके बाद हृदयघात के चलते उनका निधन हुआ#ArrestSambitPatra pic.twitter.com/IsW2W7Z0MM
— Youth Congress (@IYC) August 13, 2020

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link