लखनऊ में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चैधरी और मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर सहित 759 लोगों की कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। वहीं, आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब तक मरने वालों की संख्या 311 हो गई है। वहीं, कुल मरीजों की संख्या 23.872 हो गई है। पंचायती राज मंत्री ने ट्वीट कर संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की है।
वहीं, मोहनलालगंज के सांसद कौशन किशोर की मंगलवार को तबीयत खराब होने पर आशियाना के अस्पताल में भर्ती हुए थे। वहां उनकी कोरोना की जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सांसद ने वीडियो जारी कर खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी। वहीं, एलडीए के एक और बाबू अतुल कपूर पॉजिटिव हो गए।
यहां भी मिले मरीजः इंदिरा नगर में 39, ठाकुरगंज में 16, तालकटोरा में 25, हसनगंज में 17, गोमती नगर में 36, महानगर में 19, हजरतगंज में 32, मड़ियांव में 17, रायबरेली रोड में 19, अलीगंज में 21, चौक में 20, जानकीपुरम में 26, विकास नगर में 15, गुडम्बा में 22, कृष्णानगर में 13, कैंट में 13, विकास नगर में 15, सरोजनीनगर में 16, आलमबाग में 39, बाजारखाला में 10, वजीरगंज में 10, आशियाना में 19 मरीज मिले। अन्य इलाके में भी संक्रमित पाए गए।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link