परीक्षा पर चर्चा न करके पीएम ने खिलौनों पर चर्चा की। राहुल गांधी ने (मन की बात) पर कसा तंज

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश वासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम प्रसारण के समाप्त होते ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर जोरदार प्रहार किया। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि देश में जेईई और नीट की परीक्षा देने वाला चाहते हैं।


 प्रधानमंत्री उनके साथ परीक्षा पर चर्चा करें लेकिन प्रधानमंत्री ने देश के लोगों के साथ (खिलौने पे चर्चा की) बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चाय पे चर्चा नाम का एक कार्यक्रम तैयार किया था। जोकि खासा पसंद किया गया था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने उसी (चाय पे चर्चा) को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश वासियों को संबोधित किया। 



पीएम मोदी के कार्यक्रम प्रसारण केसमाप्त होते ही राहुल गांधी ने पीएम पर जमकर प्रहार किया। राहुल गांधी इससे पहले भी जेईई और नीट एग्जाम को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठा चुके हैं। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो के जरिए छात्रों को संबोधित किया था। जहां राहुल गांधी ने कहा था कि छात्र कल का भविष्य हैं। उन्हें साफ दिख रहा है कि केंद्र सरकार अक्षम हैए तो सरकार को आप पर दबाव क्यों डालना चाहिए।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने