दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर भारत में , एक दिन में रिकॉर्ड 78 हजार 761 नए केस


लखनऊ:  देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अनलॉक- 4 की शुरुआत होने जा रही है। केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। 7 सितंबर से मेट्रो शुरू होने जा रही है, लेकिन स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल अभी बंद रहेंगे।  भारत में कोरोना  के बढ़ते ग्राफ की रफ्तार अभी कम नहीं हुई है। दुनिया में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड केस भारत में आए हैं। एक दिन में 78ए761 केस के साथ भारत में कोरोना मामलों की संख्या अब 35 लाख के पार पहुंच गई है।


 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण (covid-19) के मामले बढ़कर 35,42,734  हो गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 948 कोरोना मरीजों की मौत के बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर 63,498 हो गई है। बता दें कि पिछले कई दिनों से एक दिन में 75 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 76,472 नए केस सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 77,266 नए केस रिकॉर्ड हुए थे।





 

 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने