लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अब नया बोइंग विमान एअर इंडिया वनश् आ रहा है। यह अगले हफ्ते ही दिल्ली में लैंड करेगा। सरकार ने दो चौड़ी बॉडी वाले खासतौर से डिजाइन किये गये बोइंग 777.300 विमान ऑर्डर किये हैं। इनमें से एक पीएम मोदी के लिए तो दूसरा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल होने वाले (श्एयरफोर्स) विमान की तर्ज पर भारत के लिए वीवीआईपी एयरक्राफ्ट श्एअर इंडिया वनश् तैयार किया गया है। इन दोनों विमानों की अमेरिका में खास साज.सज्जा की जा रही है। इनके आने के बाद एअर इंडिया वीवीआईपी बेड़े से 25 साल पुराने बोइंग 747 विमान हटा लिये जाएंगे। ये दोनों विमान भारतीय वायुसेना के पायलटों द्वारा चलाये जाएंगे।
एअर इंडियाए इंडियन एयरफोर्सए और सरकार के कुछ अधिकारियों के साथ सुरक्षाकर्मियों का एक दल वीवीआईपी एयरक्राफ्ट श्एअर इंडिया वन को भारत लाने के लिए अमेरिका गया है। एअर इंडिया वन एडवांस और सिक्योर कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस हैण् ये विमान एक तरह से पूर्ण हवाई कमान केंद्र की तरह काम करते हैं जिनके अत्याधुनिक ऑडियो.वीडियो संचार को टैप या हैक नहीं किया जा सकता।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link