सरकार ने राम भक्तों को कोरोना से बचाने के लिए बाहर से अयोध्या आने वालों के प्रवेश पर रोक लगा दी

5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न होगा

5 अगस्त को अयोध्या में राममंदिर भूमि पूजन का भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है, पीएम मोदी दोपहर 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकेंड पर इसका शिलान्यास करेंगे।  कोविड संकट के चलते इस कार्यक्रम में सिमित संख्या में लोगों को बुलाया गया है।
अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न होगा। भूमि पूजन के लिए 150 से ज्यादा मेहमानों को न्योता भेजा गया है। समारोह के दौरान मंच पर पांच लोग रहेंगे।

हनुमान गढ़ी (Hanuman Garhi)

अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्म भूमि के बाद जो दूसरा सबसे प्रमुख स्थान है वो हनुमान गढ़ी (Hanuman Garhi) है। ये एक बड़ा किला है, जिसमें सबसे ऊपर हनुमान जी का मंदिर बना हुआ है। जो भी श्रद्धालु आते हैं पहले वो हनुमान जी के दर्शन करते हैं फिर भगवान राम के दर्शन करने जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी 5 अगस्त को पहले हनुमान गढ़ी में बजरंग बली के दर्शन करेंगे, उसके बाद रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे।


संघ प्रमुख मोहन भागवत

  • 10.27 AM: भूमि पूजन में शामिल होने के लिए मेहमानों का आना शुरू हो गया है। संघ प्रमुख मोहन भागवत भी लखनऊ पहुंच गए हैं, यहां से ही वो अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

  • 10.11 AM: गुजरात के सात संतों को भूमि पूजन का न्योता मिला है। सभी संत अहमदाबाद से अयोध्या के लिए रवाना हुए. संत करीब सात किलो चांदी लेकर निकले हैं. जिसे वो ट्रस्ट को भेंट देंगे।

  • 09.45 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीरामजन्मभूमि पर क्रॉसिंग गेट तीन से एंट्री ले सकते हैं। इस इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

  • 08.59 AM: भूमि पूजन से पहले आज अयोध्या में विशेष पूजा की जा रही है। हनुमान गढ़ी में पूजा हो रही है, साथ ही शंखनाद कर दिया गया है।

  • 08.50 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को करीब 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. पीएम तीन घंटे तक अयोध्या में रहेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर बाद अयोध्या पहुंचे उन्होंने भूमि पूजन स्थल का निरीक्षण कया


अयोध्या आने के इच्छुक भक्तों को आश्वस्त करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''कोरोना महामारी खत्म होने के बाद एक ऐसा कार्यक्रम बनाया जाएगा जिससे हर जिले के लोग यहां आ सकें.''' मुख्यमंत्री दोपहर बाद अयोध्या पहुंचे और उन्होंने भूमि पूजन स्थल का निरीक्षण कया. वह हनुमानगढ़ी भी गये वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।


अयोध्या (Ayodhya) में सरयू नदी के घाट राम की पैड़ी में दिवाली जैसा माहौल

अयोध्या (Ayodhya) में सरयू नदी के घाट राम की पैड़ी में दिवाली जैसा माहौल हो गया है। अक्सर दिवाली पर इस तरह का त्यौहारनुमा जश्न होता है। यहां लगता है पांच  अगस्त को ही जैसे दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है। एक  ऐसा शहर जिसकी पहचान विवाद बनकर रह गई थी वहां आज एक हल निकला है और शहर में उसी पर बात हो रही है. यह विवाद 9 नवंबर 2019 को खत्म हो गया. ट्रस्ट बन गया और जो भी होना था, हो रहा है और अब 5  अगस्त को राम मंदिर (Ram Mandir) का भूमिपूजन भी हो जाएगा 

राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि ने बताया, भूमिपूजन के लिए देश की संपूर्ण नदियों का जल मंगवाया गया है

राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि ने बताया, भूमिपूजन के लिए देश की संपूर्ण नदियों का जल मंगवाया गया है। अनेक लोग मानसरोवर का जल भी लाए हैं. रामेश्वरम और श्रीलंका से भी समुद्र का जल आया है लगभग 2000 स्थानों से जल और मिट्टी लाई गई है उन्‍होंने बताया कि ओरिजनल ड्राइंग के आधार पर ही मंदिर निर्माण होगा. जो पत्थर कार्यशाला में तराशकर रखे गए हैं, वे सबसे पहले लगेंगे

राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए और भूमिपूजन समारोह के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि तमाम संत यहां पहुंच गए हैं संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, सुरेश भैया जोशी भी कल रात तक पहुंचेंगे बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी (LK Advani) और मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) को भूमि पूजन कार्यक्रम के निमंत्रण के बारे में मीडिया में परस्‍पर विरोधी खबरें आ रही थीं चंपक राय ने इस बारे में स्थिति स्‍पष्‍ट की उन्‍होंने बताया कि आडवाणीजी और जोशी जी दोनों से फ़ोन पर बात की गई उन्हें निमंत्रण नहीं भेजा गया है, उन्होंने ख़ुद आने में असमर्थता जताई है हमने आयु की वजह से यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह से भी न आने का आग्रह किया है

हाशिम अंसारी को भूमि पूजन के लिए न्योता

हाशिम अंसारी को भूमि पूजन के लिए न्योता, बताया-PM मोदी को देंगे भेंट

अयोध्या: 

अयोध्या-बाबरी विवाद में बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) की ओर से जो सबसे बुजुर्ग पैरोकार हाशिम अंसारी (Hashim Ansari) थे, जिन्होंने कई सालों तक मुकदमा लड़ा. हाशिम अंसारी की मौत की बाद उनकी जगह उनके बेटे इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) इस केस के मुद्दई बने

 इकबाल अंसारी को राम मंदिर भूमि पूजन (Ram mandir Bhumi Pujan) के लिए न्योता दिया गया है

 आमंत्रण मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने

कहा अयोध्या, एक धर्म की नगरी है और यहां गंगा जमुनी-तहजीब हमेशा कायम रही है

 उन्होंने बताया कि आज से पहले भी उन्हें हिंदू धर्म के कार्यक्रमों में बुलाया जाता रहा है और वह इनमें शामिल होते रहे हैं

 इकबाल अंसारी ने बताया कि राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर पीएम मोदी को रामचरित मानस उपहार स्वरुप देंगे

अयोध्या विवाद पर उन्होंने कहा कि पूरे देश के सामने 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अपना अंतिम फैसला सुना दिया जिसका सम्मान देश के सभी मुसलमानों ने किया बकौल अंसारी, अब कोई विवाद नहीं है, विवाद पूरी तरह से खत्म हो चुका है अब इस विवाद के बाद उनका कहना है कि अयोध्या को धर्म की नगरी कहा गया, यहां सभी धर्म और जाति के देवता विराजमान है, अगर सरयू नदी है तो शीरशाम की मजार भी है. यहां के लोगों ने हमेशा अच्छा काम किया, अगर किसी ने नुकसान पहुंचाया तो बाहर से आए लोगों ने ही ऐसा किया. राजनीति करने वाले लोग भी बाहर से आए. अयोध्या में हिंदू मुस्लिम प्यार हमेशा बना रहा, यहां सब साथ रहते हैं और खुश रहते हैं

हर निमंत्रण कार्ड पर एक कोड है

बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे के आसपास भूमि पूजन होना है, लेकिन उससे पहले आज ही सभी मेहमान अयोध्या पहुंच जाएंगे सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार शाम को अयोध्या की सीमाएं सील हो जाएंगी श्रीराम मंदिर के ट्रस्ट की ओर कुल 175 लोगों को भूमि पूजन के लिए निमंत्रण भेजा गया है, इनमें करीब 135 संत शामिल हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे. हर निमंत्रण कार्ड पर एक कोड है, जो सुरक्षा के चलते तैयार किया गया है

हर निमंत्रण कार्ड पर एक कोड है, जो सुरक्षा के चलते तैयार किया गया


रॉ का अलर्ट, मंदिर भूमि पूजन के पहले दिल्ली-अयोध्या में आतंकी हमले की हो रही साजिश


रॉ का अलर्ट, मंदिर भूमि पूजन के पहले दिल्ली-अयोध्या में आतंकी हमले की हो रही साजिश


PATNA : पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी राम मंदिर शिलान्यास से पहले जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और अयोध्या में हमले कर सकते हैं। पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी आइएसआइ इसकी साजिश रच रही है। जानकारी के आधार पर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की विशेष टीमें अयोध्या, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में तैनात कर दी गई हैं। तीनों राज्यों में खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों ने अभी से पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है।

दरअसल खुफिया एजेंसी रॉ ने इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी कर तैयार रहने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक आइएसआइ की योजना के तहत आतंकवादियों को अफगानिस्तान भेजकर प्रशिक्षित किया गया। उसके बाद तीन से पांच आतंकवादियों के अलग-अलग समूहों को भारत भेजने की आशंका है। इसके अलावा आइएसआइ ने हर गुट को अलग-अलग हमले करने का फरमान दिया है ताकि उसे भारत का आंतरिक मामला बताया जा सके।

रॉ ने यह भी बताया है कि अगर आतंकी अयोध्या में 5 अगस्त को हमले में नाकाम रहे तो स्वतंत्रता दिवस पर हमला कर सकते हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव का कहना है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर बहुत कम अतिथि बुलाए जा रहे हैं फिर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।


राम मंदिर भूमि पूजन 

से पहले एक और पुजारी पुजारी को कोरोना संक्रमण 

पुजारी पुजारी को कोरोना संक्रमण

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की भव्य तैयारियां चल रही हैं लेकिन आज सुबह ही खबर आ गई है कि वहां एक और पुजारी को कोरोना संक्रमण हो गया है. जिसकी वजह से प्रशासन सकते में आ गया है.  मिली जानकारी के मुताबिक रामलला के सहायक पुजारी प्रेम कु्मार तिवारी के रिपोर्ट में पुष्टि हुई है. इससे पहले शुक्रवार को एक सहायक पुजारी प्रदीप दास और राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात 14 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं रामलला के मुख्य पुजारी सतेंद्र की कोरोना रिपोर्ट नेगिटेव आई है लेकिन ऐहतियातन उनको पूजा से दूर रखा गया है. दूसरी ओर से बुधवार को होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. सदियों बाद पूरे अयोध्या शहर को सजाने में अधिकारियों लगी हैं. नीचे दी गई तस्वीरों और वीडियो में आप देख सकते हैं कि अयोध्या में को किस तरह बदल दिया गया है. कई सौ सालों तक विवाद का केंद्र रही अयोध्या ने बदहाली का दौर देखा है. विकास, रोजगार और अच्छी सुविधाओं का इंतजार करते-करते अयोध्यावासियों का शायद अब सपना पूरा हो जाए

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने