सांसद साक्षी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी

 

सांसद साक्षी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी

सदर कोतवाली उन्नावः उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को मिली जान से मारने उनके ठिकाने को बम से उड़ा देने की धमकी मिली ।जैसा कि हमें सूत्रों से पता चला है कि कॉलर का नंबर पाकिस्तान का बताया जारहा है । कॉलर की मांग है कि उसके साथी गफ्फार को छोड़ दिया जाए। चुनाव के भयमुक्त का नारा देने वाली बीजेपी के सांसद, विधायक और कार्यकर्ता ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी भयमुक्त कैसे रह पायेगा। ऐसी खबरों से जनता को कष्ट होता है। सरकार कठोर कदम उठाये जिससे अपराधियों पर अंकुश लग सके। भविष्य में ऐसी अप्रिय सूचना लोगों तक न पहुंचे। साथ ही अपराधियों में कानून का भय व्याप्त हो।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने