
बीघापुर थाना क्षेत्र के लालकुंआ चैकी क्षेत्र अंतर्गत लालकुआ निवासी शिव बिहारी पुत्र बनवारी उम्र लगभग 65 वर्ष लालकुआ चौराहे पर किराने का सामान लेकर घर वापस आ रहे थे, तभी ऊँचगाव से उन्नाव जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे शिव बिहारी पुत्र बनवारी का बाया पैर पूरी तरफ फेक्चर हो गया । घायलावस्था में इलाज के लिए पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीघापुर ले गयी । जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलावस्था में डाॅक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वही थाना पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और बेथर में पकड़ लिया। साथ ही ट्रक को अपने साथ थाने ले आई।
यह भी पढ़े: उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी https://www.ksknews.in/2020/08/jan-se-marne-ki-dhamki.html
यह भी पढ़े:चाॅदपुर उन्नाव रोडवेज वर्कशाॅप के सामने रोडवेज बस ने खंभे में मारी टक्कर https://www.ksknews.in/2020/08/hadsa-roadwas-bus.html
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link