मुंबई के लीलावती अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "एक्टर संजय दत्त सांस की तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती हुए। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन मेडिकल ऑब्जर्वेशन के लिए उन्हें कुछ समय यहां रखा जाएगा। वह बिल्कुल ठीक हैं।"
आने वाले दिनों में रिलीज होने जा रही बॉलीवुड फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में सिने अभिनेता संजय दत्त नजर आएंगे। इसमें उनके साथ अजय देवगन भी एक्टिंग करते दिखेंगे। साल 1971 की लड़ाई में हुई घटना पर आधारित इस फिल्म में संजय दत्त ने रणछोड़दास पगी की भूमिका निभाई है, जबकि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात अनिरुद्ध सिंह संजय दत्त के छोटे भाई महादेव पगी की भूमिका में रूपहले पर्दे पर अभिनय करते नजर आएंगे। संजय दत्त की यह फिल्म वैसे तो अगस्त में ही रिलीज होना थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब सितंबर में यह फिल्म हॉटस्टार पर दिखेगी।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link