- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमित शाह ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
- अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में मोदी के साथ अमित शाह को भी शिरकत करनी थी।
अमित शाह ने क्या लिखा है?
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) August 2, 2020
अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा है, ''कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में करनी थी शिरकत
बता दें कि अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह को भी इस कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन आज उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब वह इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link