Amit shah Corona Positive: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर जानकारी दी और कर कहा- 'जो संपर्क में आए, वो जांच कराएं'

Amit shah Corona Positive:

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमित शाह ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। 
  • अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में मोदी के साथ अमित शाह को भी शिरकत करनी थी। 


LUCKNOW : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमित शाह ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है बताया जा रहा है कि अमित शाह को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है। अमित शाह ने कहा है कि जो लोग हाल के दिनों में उनके संपर्क में आएं हैं, वह भी अपनी जांच कराएं। 

अमित शाह ने क्या लिखा है?


 

अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा है, ''कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। 


राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में करनी थी शिरकत


बता दें कि अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह को भी इस कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन आज उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब वह इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे। 


वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 17 लाख 50 हजार 724 हो गई है। देश में फिलहाल कोरोना के 5 लाख 67 हजार 730 एक्टिव केस हैं. जबकि 11,45,630 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. कोविड-19 की चपेट में आने से 37 हजार 364 लोगों की मौत हुई है

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने