कमलनाथ ने किया राम मंदिर निर्माण का स्वागत, ओवैसी बोले- जालिम! दिल की बात जुबां पर आ ही गई

कमलनाथ ने किया राम मंदिर निर्माण का स्वागत, ओवैसी बोले- जालिम! दिल की बात जुबां पर आ ही गई



नई दिल्ली: ओवैसी ने कहा कि दिल की बात जुबां पर आ ही गई। हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको यहीं नहीं रुकना चाहिए। मेरा सुझाव है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेस के हर दफ्तर से मिट्टी जानी चाहिए।



अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पहले राजनीति शुरू हो गई है। मंदिर को लेकर जहां कभी बीजेपी एक ओर रहती थी तो समूचा विपक्ष एकतरफ, लेकिन अब परिस्थिति बदल चुकी है। विपक्षी पार्टियां एक दूसरे पर ही निशाना साध रही हैं। इसमें AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन औवैसी सबसे पहले हैं। वह कांग्रेस पर हमलावर हैं। उन्होंने शुक्रवार को पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर निशाना साधा है।

दरअसल, कमलनाथ ने ट्वीट कर राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया। कमलनाथ के ट्वीट का जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा कि दिल की बात जुबां पर आ ही गई। हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा कि कमलनाथ आपको यहीं नहीं रुकना चाहिए। मेरा सुझाव है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेस के हर दफ्तर से मिट्टी जानी चाहिए।

ट्विटर से

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूँ। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।
—कमलनाथ

देश के हर नागरीक को राममंदीर के शिलान्यास एवम् पुजा कार्यक्रम का स्वागत दिल से करना चाहीए। इस पर विवाद नही होना चाहीए ,पर इतना ही बोलना और लिखना चाहीए की मंदीर मे भले मोदी जी जाये,पैसा दे,मदद करे मगर मस्जिद की जगह पर मस्जिद बने तब भी भव्य कार्यक्रम के साथ मोदी वहां जायेंगे।
इसरार राजकोती

नहीं हम सहमत नहीं हैं यह फैसला हमपर थोपा गया है
इन्शाअल्लाह एक दिन हम बाबरी मस्जिद में नमाज़ जरूर पढें गे। माही

सुप्रीम कोर्ट से बढ़कर संस्थान इस देश में कोई भी नहीं है और फैसला इससे अच्छा कुछ हो भी नहीं सकता था। यह सभी देशवासियों के हित में किया गया फैसला है। राम जन्मभूमि पर भी अगर कोई जबरन से मस्जिद बनवा आएगा तो फिर अंजाम यही होना है। पंकज गुप्ता

काँग्रेस तो असहमत थी, बहुत जोर लगाया मंदिर न बने
काल्पनिक थे श्रीराम तो काँग्रेसियों के लिये मुस्लिम परस्ती छोड़ो और सत्य के साथ रहो। 
डॉक्टर संजय सक्सेना

 हाँ देश के बहुसंख्यकों को बहुत दिनों से इसकी अपेक्षा थी जो राज्य सभा की सीट के बदले हासिल हो गई और हाँ ये काम इसी देश की न्यायपालिका में संभव था जब हम ग़ालिब होंगे इस देश में तो हम फिर से आया सूफिया का इत्तेहास दोहराएंगे इन शा अल्लाह। सिबतेन मिसबाही

जाहील काँग्रेसी सुनो देश के लाखो करोडो दलित आदिवासी, मुस्लिम, बौद्ध भारतीय है पर यह हमारे सहमती से नहीं बन रहाँ। सुप्रिम कोर्ट ने भावना श्रद्धा के आधार पर फैसला दिया। राम एक काल्पनिक पाञ है। बहुसंख्यवाद के जोर पर आपने बौद्ध सभ्यता का वास्तू हडप लिया। जैसे प्राचीन काल मे हडपा था। 
पूनम पुनकर

जबरदस्ती हो रहा है हम मरते दम तक आखरी सांस तक कहते रहेंगे अयोध्या में बाबरी मस्जिद थी हैं और Rss भाजपा कांग्रेस ने मिल कर शहीद किया। पुरी दुनिया में बताएंगे की भारत में ऐसा होता हैं और ये सिर्फ भारत में ही सम्भव हैं। ताबिश दीवाना

बाबर की नाजायज औलाद पहले ये तो बता दे साले कि बाबर कहाँ से आया था और तुम अपना DNA test कराओ तो पता चलेगा कि तु भी हिन्दू हैं।
बिंदास संजय

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने